महाराष्ट्र में एक बार फिर राजनीति गरम हो चुकी है, यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार पर ईडी की कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल तेज है. अब इस मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कर दी है.
दिल्ली से छोड़ी जाती है मिसाइल - राउत
शिवसेना नेता राउत ने ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, आजकल यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है. अपने यहां भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. दिल्ली में भी एक पुतिन है, जो रोज मिसाइल छोड़ता है... कभी ईडी से, कभी सीबीआई से, इनकम टैक्स से बम छोड़े जाते हैं. इससे पहले भी संजय राउत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने शिवसेना और ठाकरे परिवार पर गंभीर आरोप लगाए.
ईडी ने 11 फ्लैट किए सील
दरअसल ईडी ने सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी के भाई श्रीधर पाटनकर के खिलाफ कार्रवाई की है. उनके ठाणे में स्थित 11 फ्लैटों को ईडी ने सील कर लिया. सभी फ्लैट्स पर ताले लगा दिए गए. जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में अचानक हलचल शुरू हो गई. दोनों तरफ से वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया. जिन फ्लैट्स को सील किया गया है, उनकी कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये सभी फ्लैट उद्धव ठाकरे के साले की कंपनी ने तैयार किए हैं.
इस मामले को लेकर ईडी का कहना है कि उसने महाराष्ट्र में कई बिल्डर्स के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की है, ये उन्हीं में से एक मामला है. इन बिल्डर्स के खिलाफ अनियमितता के मामले सामने आए थे, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई. फिलहाल इस मामले पर महाराष्ट्र की सियासत गर्म हो चुकी है. आगे भी दोनों तरफ से इस मामले को लेकर ऐसे ही कई बयान सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
Air India का क्यों किया गया विनिवेश? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में बताया