मुंबई: कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए और उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर मचे घमासान पर कहा कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी और वह सच बोलने के लिए माफी नहीं मांगेंगे. राहुल गांधी के इस बयान के बाद शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.


शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि वीर सावरकर ने देश को आजादी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. संजय राउत ने कहा, ''आज भी वीर सावरकर का केवल नाम लेने से युवाओं में जोश निर्माण होता है. वीर सावरकर आज भी इस देश के हीरो है और रहेंगे. देश को स्वातंत्र दिलाने के लिए जो क्रांति उन्होंने निर्माण की, दो बार आजीवन कारावास की सजा भुगती, इस देश के इतिहास में इस तरह की कोई मिसाल नहीं होगी.''


संजय राउत ने आगे कहा, ''मैं हमेशा कहता हूं कि सावरकर देश का अभिमान, स्वाभिमान है. कांग्रेस पार्टी के अनेक लोग देश की आज़ाद की लड़ाई में शामिल थे. अनेक लोग आजीवन कारावास में रहे. पंडित नेहरु, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, नेताजी बोस इन सब के योगदान को हम मानते हैं. बीजेपी नहीं मानती होगी लेकिन हम मानते हैं. वीर सावरकार के देश के प्रति योगदान का सम्मान आपको करना होगा. उनके किए क्रांति का आप अपमान आप नहीं कर सकते हैं.


शिवसेना नेता ने कहा, ''आज भी सावरकर के नाम से हमें प्रेरणा मिलती है, यह प्रेरणा हमें लड़ने के लिए, संघर्ष करने के लिए बल प्रदान करती है.'' संजय राउत ने राहुल गांधी के आज के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ''मैं कांग्रेस के राज्य के नेताओं से कहूंगा कि उन्हें दिल्ली जाकर वीर सावरकर का साहित्य, उनके बलिदान, विचारों को प्रदर्शित करनेवाली किताबें राहुल गांधी को भेंट देनी चाहिए ताकि सावरकर के प्रति कांग्रेस की गलतफहमी दूर हो.''


राहुल गांधी का बयान


पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने 'भारत बचाओ रैली' में कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है. मैं अपने बयान पर माफी नहीं मांगूंगा. राहुल ने कहा, ''हकीकत में देश की GDP 2.5 फीसदी है. मोदी सरकार झूठ बोल रही है. मोदी ने उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया और जनता से पैदा छीन लिया. उन्होंने कहा कि हमारे देश को कमजोर किया जा रहा है और देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जा रहा है.''



 यह भी पढ़ें-


मतभेद के बीच नीतीश से मिले प्रशांत किशोर, बोले- 'CM ने राज्य में NRC नहीं करवाने का किया वादा''