Sanjay Raut controversial comment on PM Narendra modi: चुनावी समर में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एक बार फिर अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा, 'औरंगजेब का जन्म नरेंद्र मोदी के गांव में हुआ है. इतिहास देख लो. अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है. औरंगजेब वहां पैदा हुआ है. गुजरात में इसलिए ये (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) हमसे औरंगजेब की तरह बरताव करते हैं.'


संजय राउत ने आगे विवादित बयान देते हुए कहा, 'ध्यान रहे कि एक औरंगजेब को हमने इसी महाराष्ट्र में दफ्न किया है. वो औरंगजेब महाराष्ट्र जीतने के लिए 27 साल तक लड़ रहा था और आखिरकार उस औरंगजेब को हमने इस महाराष्ट्र में दफन कर उसकी कब्र खोदी है तो नरेंद्र मोदी कौन है?'


'महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़ते रहेंगे'


संजय राउत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "ये मराठाओं का इतिहास. ये मराठी का इतिहास है. अगर आप हमारे अंग पर आए तो हम जल उठेंगे. हम सभी महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़ते रहेंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र में पैदा हुए थे, इसलिए वो महाराष्ट्र का इतिहास हैं. औरंगजेब का जन्म गुजरात में हुआ था, उधर की जो मिट्टी है वो औरंगजेब की मिट्टी है. उस मिट्टी से ये दो व्यापारी (पीएम मोदी और अमित शाह) भी निकले हैं."


'इसीलिए करते हैं औरंगजेब जैसा बर्ताव'


शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने आगे कहा, “अगर इतिहास पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म भी उसी गांव में हुआ जहां पर औरंगजेब का जन्म हुआ. दाहोद नाम का गांव है अहमदाबाद के पास में. औरंगजेब उधर ही जन्मा था और इसीलिए वो लोग (नरेंद्र मोदी और अमित शाह) भी औरंगजेब जैसा बर्ताव करते हैं.”


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी और राहुल गांधी को खुली बहस का न्योता, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजों ने की ये मांग