मुंबई: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटा दिया गया. परमबीर सिंह कल रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले थे. एंटीलिया केस में मुबंई पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में हैं. परमबीर सिंह की जगह हेमंत नगराले को मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है. अब इस पर शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है.


संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा कि किसी को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि पुलिस बल भंवर में पड़ेगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मुंबई और महाराष्ट्र पुलिस बलों को नया नेतृत्व मिला है. हमारे पुलिस बल की परंपरा महान है. किसी को भी इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि पुलिस बल भंवर में पड़ेगा. उम्मीद यह है कि खाकी वर्दी की गरिमा भविष्य में और अधिक साहस और निष्ठा के साथ बनी रहेगी."


परमबीर सिंह को अब होमगार्ड विभाग में डीजी के पद पर भेजा गया है. वहीं रजनीश सेठ को महाराष्ट्र डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बता दें कि एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से परमबीर सिंह पर भी सवाल उठाए जा रहे थे. उन्हें हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी.


एंटीलिया मामले का पूरा घटनाक्रम




  • 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिला

  • 5 मार्च को स्कॉर्पियो के मालिक का शव बरामद हुआ

  • सचिन वाजे की भूमिका पर सवाल उठाए गए

  • बीजेपी ने सचिव वाजे की गिरफ्तारी की मांग की

  • 6 मार्च को एटीएस को जांच की जिम्मेदारी दी गई

  • 8 मार्च को एंटीलिया मामले की जांच एनआईए को मिली

  • 13 मार्च को एनआईए ने सचिन वाजे से पूछताछ की

  • 13 मार्च की रात को ही सचिव वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार किया

  • 15 मार्च को सचिन वाजे सस्पेंड किए गए

  • 17 मार्च को मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला हुआ


Mumbai New CP: कौन हैं नए मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले, जो लेंगे परमबीर सिंह की जगह