Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना (Shiv Sena) किसका समर्थन करेगी इसके लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) वैसे तो राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential Election) में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को समर्थन देने की वकालत करते रहे हैं. लेकिन अब उनके एक बयान ने विपक्ष के खेमे में हलचल पैदा कर दी है.


दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर कहा, "विपक्ष हमेशा रहना चाहिए. हमारी विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ अच्छे संबंध हैं. हमने पहले भी राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार की बजाय प्रतिभा पाटिल को समर्थन दिया था. शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रणव मुखर्जी का भी समर्थन किया था. शिवसेना कभी भी दबाव में आकर कोई फैसला नहीं लेती है." 


संजय राउत के इस बयान के बाद राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना किसका समर्थन करेगी ये साफ नहीं हो पाया है. संजय राउत के इस बयान के ये भी मायने निकाले जा रहे हैं कि हो सकता शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) का समर्थन कर सकती है. हांलाकि, इस बात में कितना दम है इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. 


मीटिंग में इस बात से नाराज हुए राउत


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में शिवसेना सांसदों की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से 13 सांसद ही बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में शामिल अधिकांश सासंदों ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का प्रस्ताव रखा था. जिससे संजय राउत नाराज होकर बैठक से उठकर चले गए थे.  


इसे भी पढ़ेंः-


Heavy Rain: देश के कई राज्यों में बाढ़-बारिश का तांडव, महाराष्ट्र में 83 और गुजरात में 63 की मौत, MP में भी बिगड़े हालात


Sri Lanka Crisis: लोगों की मुसीबत नहीं हो रहीं कम, लकड़ी जलाकर बना रहे खाना, देश में नहीं मिल रहा गैस सिलेंडर