Sanjay Raut Emotional Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पात्रा जमीन घोटाला (Patra Chawl Land Scam) मामले में ईडी (ED) ने आधी रात को शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले देर रात तक महाराष्ट्र की सियासत में हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. राउत के बचाव में जहां शिवसैनिकों ने पहले उनके घर के बाहर और फिर ईडी दफ्तर के बाहर नारेबाजी की तो वहीं राजनीतिक दलों की बयानबाजी जारी रही. इस बीच एक वीडियो सामने आया जिसे संजय राउत के घर पर मोबाइल से शूट किए गया था. वीडियो में संजय राउत और उनके परिवारवाले बेहद भावुक नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि ईडी अधिकारी जब संजय राउत को हिरासत में लेकर जा रहे थे तो उनकी मां (Sanjay Raut Mother) की आंखें नम हो गईं.


ईडी अधिकारियों के साथ जाने से पहले संजय राउत अपनी मां से लिपटकर गले मिले. इससे पहले मां ने बेटे की आरती की और माथे पर टीका लगाया. संजय राउत ने मां के पैर छुकर आशीर्वाद लिया. वीडियो में दिख रहा है कि राउत जाने से पहले कुछ देर तक मां से लिपटे रहते हैं और उनकी मां भी नम आंखों के साथ बेटे को सीने से लगाए रहती हैं. इसके बाद वह ईडी अधिकारियों संग रवाना होते हैं.






बता दें कि दो बार समन मिलने के बाद भी जब संजय राउत ईडी कार्यालय में पेश नहीं हुए तो अधिकारी रविवार को सुबह उनके घर पहुंच गए. ईडी ने मुंबई स्थित संजय राउत के घर पर छापेमारी की और करीब नौ घंटे तक शिवसेना सांसद से पूछताछ की. इसके बाद ईडी ने पहले राउत को हिरासत में लिया और फिर देर रात गिरफ्तार कर लिया. आज राउत को कोर्ट में पेश किया जाना है. राउत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर शिवसैनिकों ने उनके घर के बाहर और फिर ईडी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की. वहीं, राउत की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र की सियासत का पारा फिर चढ़ गया. 


यह भी पढ़ें- Sanjay Raut Arrested: संजय राउत की आधी रात गिरफ्तारी पर आया महाराष्ट्र CM का पहला बयान, जानें क्या बोले एकनाथ शिंदे


संजय राउत की गिरफ्तारी पर पक्ष-विपक्ष की ऐसी हुई बयानबाजी


शिवसेना और महाविकास अघाड़ी के अन्य सहयोगी दलों ने इसे राजनीतिक साजिश और बदले की भावना के तहत कार्रवाई बताया तो बीजेपी ने कहा कि सत्य की जीत हुई. राउत की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान आया. सीएम शिंदे ने कहा कि ईडी के ने राउत को भले ही गिरफ्तार कर लिया लेकिन जांच के बाद सच सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, ''संजय राउत ने भले ही बार-बार हमारी और हमारे 50 विधायकों की आलोचना की हो लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. हम उनकी आलोचना का जवाब अपने काम से देंगे.''


यह भी पढ़ें- Explained: क्या है 1034 करोड़ का घोटाला, संजय राउत से कैसे जुड़े पात्रा चॉल केस के तार?