Sanjay Raut Meets Priyanka Gandhi In Delhi: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की. प्रियंका से मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता के साथ उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के बारे चर्चा हुई. माना जा रहा कि शिवसेना उत्तर प्रदेश और गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए प्रयासरत है.


संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में शिवसेना के शामिल होने के सवाल पर राउत कहा, ''मैं उद्धव ठाकरे जी से बात करूंगा और फिर इस बारे में बताऊंगा.'' संजय राउत ने इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि देश में विपक्ष का एक ही मोर्चा होना चाहिए तथा कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन नहीं बन सकता. महाराष्ट्र में दोनों पार्टियां सत्तारूढ महा विकास आघाड़ी का हिस्सा हैं. 


राहुल गांधी से कर चुके हैं मुलाकात


इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को नयी दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की और बाद में जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई विपक्षी मोर्चा नहीं हो सकता. राउत की यह टिप्पणी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी गठजोड़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के अस्तित्व पर सवाल उठाया था.


राउत और राहुल ने कांग्रेस नीत यूपीए के बारे में भी चर्चा की. भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना 2004 से 2014 के बीच केंद्र में शासन करने वाले गठबंधन (यूपीए) का हिस्सा नहीं थी. राउत ने बैठक का ब्योरा साझा करने से इनकार कर दिया था. दोनों नेताओं ने यूपीए की स्थिति के बारे में भी चर्चा भी की थी.


गठबंधन को लेकर राउत का बयान


यह पूछे जाने पर कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल किस तरह से एकजुट हो रहे हैं, इस पर राउत ने कहा कि इसके लिए प्रयास जारी हैं. राज्यसभा सदस्य ने कहा, ''मैंने राहुलजी से इसमें पहल करने और इस दिशा में काम करने को कहा है. कांग्रेस के बगैर कोई (विपक्षी) मोर्चा नहीं हो सकता। विपक्ष का दो -तीन मोर्चा होकर क्या करेगा?''


Bipin Rawat Death: CDS रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार, कल दिल्ली पहुंचेंगे शव


CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा IAF हेलीकॉप्टर कून्नूर में क्रैश, जानें कौन-कौन थे सवार