मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई. चुनाव नतीजों के बाद दोनों नेताओं के बीच ये तीसरी मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि नियमों के तहत देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना ही था. ये परंपरा है. उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री का पूरा बयान सुना. कार्यवाहक के तौर पर वो काम करेंगे.
हमने पीएम के बारे में कुछ नहीं कहा- संजय राउत
फडणवीस के बयान पर उन्होंन कहा कि शिवसेना के वजह से कोई बातचीत नहीं रुकी. 50-50 फॉर्मूले पर बात हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना की तरफ से प्रधानमंत्री और अमित शाह का कभी अपमान नहीं किया गया. यह सीएम का झूठा आरोप है. हम प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं. हमने पीएम के बारे में कभी कुछ नहीं कहा.
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटेगी, गृह मंत्रालय की बैठक में लिया गया फैसला
बता दें कि आज इस्तीफा देने के बाद शिवसेना पर हमला बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि बातचीत शिवसेना की वजह से रुकी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को उन्होंने कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया. फडणवीस ने ये भी आरोप लगाया कि शिवसेना ने पीएम पर व्यक्तिगत हमले किए. इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि 50-50 फॉर्मूले यानी ढाई ढाई साल के सीएम पर उनके सामने कोई फैसला नहीं हुआ. उन्होंने इस दौरान अमित शाह का भी जिक्र किया. फडणवीस ने बताया कि अमित शाह ने भी कहा कि ढाई ढाई साल के सीएम पर कोई बातचीत नहीं हुई.
यह भी देखें