Pawan Khera Arrested: 'ये सीधा इमरजेंसी है', संजय राउत ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर केंद्र को घेरा
Pawan Khera Arrested: सांसद संजय राउत ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Sanjay Raut On Pawan Khera Arrest: उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर गुरुवार (23 फरवरी) को कहा कि यह इमरजेंसी है. ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को परेशान किया जा रहा है.
संजय राउत ने कहा, '' वे बड़ी खबर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन से 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी सहयोगियों और कांग्रेस नेताओं पर ईडी और सीबीआई ने छापा मारा था. वे विपक्षी दलों का गला घोंट रहे हैं. यह आपातकाल ही है.''
पवन खेड़ा ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपनी गिरफ्तारी के दौरान ले जाते हुए मीडिया से कहा कि वो लड़ाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि मुझसे कहा गया कि पुलिस मेरा सामान देखना चाहती है. मैंने इस पर कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर अपने खिलाफ दर्ज कई एफआईआर में राहत के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. खेड़ा ने कोर्ट को बताया कि उनके खिलाफ लखनऊ, वाराणसी और असम में कई एफआईआर कराई गई है. कोर्ट याचिका पर कहा कि केस को रद्द कराने के लिए वो हाई कोर्ट जाएं, हम मजिस्ट्रेट से कहेंगे कि उन्हें अंतरिम जमानत दें.
मामला क्या है?
कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया और बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पीएम मोदी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के सिलसिले में असम पुलिस के अनुरोध पर यह कार्रवाई हुई थी.
ये भी पढ़ें- Pawan Khera Arrested: पवन खेड़ा को SC से बड़ी राहत, मजिस्ट्रेट दे सकते हैं जमानत, असम और यूपी सरकार को नोटिस