मुंबई: शनिवार को शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा होने और लगी. इस बीच संजय राउत ने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. उन्होंने कहा कि एक इंटरव्यू के लिए उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.


उद्धव ठाकरे को मीटिंग के बारे में पता था


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे को मीटिंग के बारे में पता था. कई दिनों से इस बैठक के बारे में बात हो रही थी. ये कोई अप्रत्याशित मामला नहीं है. इंटरव्यू के लिए देवेंद्र फडणवीस से मिला था.” संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक भी हैं.


दोनों नेताओं की मुलाकात गैर राजनीतिक- बीजेपी


इससे पहले भी संजय राउत ने इस मुलाकात को गैर राजनीतिक बताया था. उन्होंने कहा था कि फडणवीस से मिलना कोई अपराध नहीं है, राज्य के दो नेता मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को राजनीति से परे बताया था.


संजय और फडणवीस की मुलाकात पर क्यों गरमाई सियासत?


दरअसल, महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार है. लेकिन बीते दिनों में कई ऐसे मौके आए जब तीनों दलों के बीच के मतभेद सामने आए. ये सवाल भी कई बार उठे कि क्या महाराष्ट्र में तीनों दलों के गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी?


विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी से अलग हो गई थी शिवसेना


बता दें कि महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था. हालांकि चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग हो गई. शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी.


NCB ने जब्त किया सारा अली खान का मोबाइल, दीपिका, श्रद्धा और सारा को नहीं मिली क्लीनचिट