Sanjay Raut On Election Commission: उद्धव बाला साहब ठाकेर (यूबीटी) शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी नेता शरद पवार की चुनाव आयोग के सामने बैठक से पहले ही आयोग पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, यह बहुत आश्चर्य की बात है जिसने खुद जिस पार्टी की स्थापना की, उस पार्टी के अध्यक्ष हैं और संस्थापक भी हैं वह चुनाव आयोग के सामने बैठेंगे और इस बात का प्रमाण देंगे कि ये उनकी ही पार्टी है.
संजय राउत ने कहा, आश्चर्य यह भी है कि उनके विरोधी उनके सामने आएंगे और कहेंगे कि यह उनकी पार्टी नहीं है. आज चुनाव आयोग के लिए परीक्षा की घड़ी है. उसको बीजेपी के एजेंट के रूप में काम नहीं करना चाहिए. राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन में अपने साथी संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए.
'सीबीआई-ईडी विपक्ष को डरा रही है'
संजय राउत ने कहा जिस चीज के बारे में कोई तथ्य ही नहीं है उस मामले में सरकार एक सांसद को उठा कर जेल में डाल देती है. संजय सिंह को बिना किसी सबूत के जेल में डाला गया है. जो व्यक्ति भी बीजेपी की विचारधारा और अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहा है उसको ED और CBI डरा दे रही हैं.
'सबसे ज्यादा रावण तो बीजेपी में हैं'
संजय राउत ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका जवाब देना पड़ेगा. मोदी और अमित शाह राहुल गांधी से डरते हैं. इनको हार का डर सताने लगा है. बीजेपी राहुल गांधी को रावण बता रही है लेकिन रावण तो सबसे ज्यादा बीजेपी में ही हैं.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार (5 अक्टूबर 2023) को आप नेता संजय सिंह को हिरासत में ले लिया था. मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह आम आदमी पार्टी के दूसरे कद्दावर नेता हैं जिनको ईडी ने आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद मोदी के सामने 24 की चुनौती बना एक नेता, नाम है- कांशीराम