Vijay Wadettiwar Remarks Row: महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के हेमंत करकरे को लेकर किए गए दावे पर विवाद जारी है. इस बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हेमंत करकरे हमारे लिए शहीद ही रहेंगे. 


संजय राउत ने कहा, ''हेमंत करकरे शहीद हैं और वे देश के लिए शहीद हुए. कसाब की गोली करकरे को लगी या नहीं, हमारा काम ये जानना नहीं है. हेमंत करकरे बैटलफील्ड पर थे.'' दरअसल हाल ही में कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने दावा किया है कि हेमंत करकरे की हत्या जिस गोली से हुई थी वो किसी आतंकी ने नहीं चलाई थी.


विजय वडेट्टीवार ने क्या दावा किया?
विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने हाल ही में कहा था कि मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और वकील उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे (Hemant Karkare)  की हत्या जिस गोली से हुई थी, वह कसाब या आतंकियों की बंदूक से नहीं चलाई गई थी.


वडेट्टीवार ने दावा किया कि यह बात एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखी गई है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उज्ज्वल निकम ने कोर्ट के सामने यह बात क्यों नहीं रखी. 


उन्होंने कहा कि एसएम मुश्रीफ (शमशुद्दीन मुश्रीफ) ने अपनी किताब में लिखा है कि हेमंत करकरे की हत्या जिस गोली से हुई है, वह गोली अतिरेकों (आतंकियों) की नहीं है. उज्जवल निकम बीजेपी का काम करते आ रहे हैं. 


वडेट्टीवार ने कहा कि अजमल कसाब (Ajmal Kasab) को फांसी दिलाना कोई बड़ी बात नहीं है. कोर्ट से जमानत दिलाने वाला कोई भी सामान्य वकील यह काम कर सकता था. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- Vijay Wadettiwar Remarks: हेमंत करकरे और कसाब को लेकर भड़की सियासी आग, कांग्रेस-BJP में छिड़ी जुबानी जंग, जानें क्यों हो रहा विवाद