महबूबा मुफ्ती के 'पाकिस्तान से बातचीत' के बयान पर भड़के संजय राउत, बोले- अब बात नहीं सीधा युद्ध होगा
महबूबा मुफ्ती के बयान पर शिवसेना के नेता संजय राउत भड़क गए हैं. संजय राउत ने कहा कि महबूबा मुफ़्ती और फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग इस तरह का बयान देते है तो मैं चाहता हूं की प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी इसका जवाब दें.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा था कि चुनाव "कश्मीर समस्या" का हल नहीं है और भारत सरकार को इस क्षेत्र और पाकिस्तान के लोगों के साथ बातचीत करने की जरूरत है. वहीं महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर शिवसेना के नेता संजय राउत भड़क गए हैं. संजय राउत का कहना है कि ये साफ है कि पाकिस्तान से अब कोई बातचीत नही होगी,पिछले 70 सालों से बातचीत ही चल रही थी.
पाकिस्तान के साथ सीधा युद्ध होगा संजय राउत ने कहा कि, महबूबा मुफ़्ती और फारूक अब्दुल्ला जैसे लोग इस तरह का बयान देते हैं तो मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी इसका जवाब दें. उन्होंने कहा कि अब कश्मीर के मामले में पाकिस्तान से कोई बातचीत नही होगी और अब पाकिस्तान के साथ सीधा टक्कर होगी-युद्ध होगा. राउत ने यह भी कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात छोड़ देनी चाहिए अब फाइनल स्ट्राइक ,मास्टर स्ट्रोक करने की बात करनी चाहिए.
पाकिस्तान से बातचीत हमें मंजूर नहीं
राउत ने आगे कहा कि मुफ़्ती कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उनके मुंह से इस तरह की बातें शोभा नही देती हैं और ये दोनों लोग कभी ना कभी एनडीए से भी जुड़े थे. कश्मीर में बीजेपी की सरकार थी तो बीजेपी ने ऐसे लोगो के साथ मिल कर सरकार क्यों बनाई जो आज पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की बात करते हैं जो हमें मंजूर नही है.
ये भी पढ़ें ब्रिटेन ने दुनिया में सबसे पहले Pfizer-BioNTech वैक्सीन के इस्तेमाल को दी मंजूरी, अगले हफ्ते से आम लोगों का टीकाकरण दिल्ली में बंद नहीं होंगे ऑटो-टैक्सी, किसानों के समर्थन में ड्राइवर नहीं करेंगे हड़ताल