मुझे उम्मीद है, लौट आएंगे शिवसेना के बागी विधायक... अयोग्यता नोटिस पर संजय राउत ने सीएम शिंदे को दिया ये जवाब
Sanjay Raut PC: राउत ने कहा कि असली शिवसेना हम ही हैं. हमें उम्मीद है कि शिवसेना से बागी हुए विधायक जल्द वापस आ जाएंगे. वह हमारे लोग है.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार गिरने के बाद शिवसेना (Shiv sena) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और शिवसेना से बागी हुए शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें यानी शिवसेना को पूरा विश्वास है. हम 100 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. लेकिन क्या आप तैयार है? क्या आपको विश्वास है?
इस देश में आप जांच एजेंसी और पैसे से सरकार को हाई जेक नहीं कर सकते है. राउत ने कहा कि बागी हुए विधायकों को पैसा के अलावा और कुछ भी मिला है, जो अबतक रहस्य है.
राउत ने कहा कि असली शिवसेना हम ही हैं. हमें उम्मीद है कि शिवसेना से बागी हुए विधायक जल्द वापस आ जाएंगे. वह हमारे लोग है, जब उनका भ्रम दूर हो जाएगा तो वो वापस आ जाएंगे. उन्होंने शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े द्वारा भेजे गए उद्धव ठाकरे गुट के विधायकों के अयोग्यता के नोटिस पर कहा कि शिंदे कैंप अगर नोटिस देना चाहता है तो उन्हें देने दीजिए. शिवसेना को पूरा भरोसा है. अगर मघ्याविधी चुनाव होगा तो हम 100 सीट जीतेंजे.
फेसबुक लाइव कर दिया था इस्तीफा
बता दें कि बीते गुरुवार को महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच शक्ति परीक्षण कराए जाने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्देश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया. इसका एलान उन्होंने फेसबुक लाइव (Facebook) के जरिए जनता को संबोधित करते हुए भावुकता के साथ किया.
फ्लोर टेस्ट में शिंदे ने हासिल की सफलता
जिसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी नई सरकार ने कल यानी 5 जुलाई को फ्लोर टेल्ट (Floor Test) में सफलता हासिल कर ली. उन्हें कुल 164 वोट मिले जबकि महाराष्ट्र विधानसभा में एमवीए को 99 वोट मिले. विधानसभा स्पीकर ने इस फैसले का एलान किया.
ये भी पढ़ें: