'वो रोटी पलटने की बात कर रहे थे लेकिन...', शरद पवार के इस्तीफे पर संजय राउत की प्रतिक्रिया
Sharad Pawar News: महाराष्ट्र की राजनीति में आज उस समय राजनीतिक विस्फोट हो गया जब एक कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.
Sharad Pawar Resignation: देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से एक और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज (2 मई) अपनी आत्मकथा के विमोचन के दौरान एनसीपी के अध्यक्ष के पद से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. उनके इस ऐलान के साथ ही वहां पर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे अपना ऐलान वापस लेने के लिए मांग की. उनके इस ऐलान के बाद उद्धव गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, एक समय में गंदी राजनीति और आरोपों से तंग आकर शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे ने भी शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसा लगता है कि इतिहास ने खुद को दोहराया है लेकिन शिवसैनिकों के प्यार के कारण उनको अपना फैसला वापस लेना पड़ा. बालासाहेब की तरह पवार साहब भी राज्य की राजनीति की आत्मा हैं.
भाकरी फिरवण्याचे संकेत होते..पण तवाच फिरवला.. pic.twitter.com/kkWDG2I15s
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 2, 2023
'सिर्फ तलवा पलटा है'
अपने अलग ट्वीट में उन्होंने कहा, वो रोटी पलटने की बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने सिर्फ तवा पलटा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने बीते हफ्ते ही एबीपी के उस सवाल जिसमें उनसे शरद पवार के रोटी पलटने के मतलब को पूछा गया था. उस सवाल के जवाब में राउत ने कहा था, जहां तक मेरी जानकारी और समझ कहती है उसके मुताबिक वह अपनी पार्टी में किसी बदलाव की बात कर रहे होंगे.