Sanjay Raut Attack on Raj Thackeray: लेह (Leh) में शिवसेना सांसद के संजय राउत (Sanjay Raut) के साथ सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) का फोटो सामने आने पर राज ठाकरे ने शिवसेना सांसद पर तंज कसा था. जिसके बाद संजय राउत ने राज ठाकरे को जवाब देते हुए कहा कि शिवसेना पर कौन सा हमला बोला है राज ठाकरे ने, केंद्र सरकार को पूछिए कि हम राणा दंपत्ति क्यों साथ थे. केंद्र सरकार की कमेटी का प्राइवेट टूर नहीं था. सेंट्रल कमेटी की एक बैठक के लिए हम गए थे इतना भी यह लोग नहीं समझते हैं तो राजनीति में नहीं रहना चाहिए.


राउत ने आगे कहा कि पुरानी एमआईएम को और नई एमआईएम को कौन बढ़ावा दे रहा है यह सबको मालूम है. यह हिंदुत्ववादी ओवैसी हैं और वो असली ओवैसी और ये दोनों ही एक जैसे हैं. राउत ने पूछा कि राज ठाकरे का हिंदुत्व से क्या संबंध है ? यह कब से हिंदुत्ववादी हो गए, सिर्फ भगवा साल ओढ़ने से ही कोई हिंदुत्ववादी नहीं बन जाता है.


औरंगजेब के कब्र पर फातिहा पढ़ने को लेकर राउत ने कहा कि उन्हें किसने कहा कि शिवसेना कुछ नहीं कह रही या कर रही है. औरंगजेब की कब्र केंद्र सरकार के पुरातत्व विभाग के अंदर है तोड़ दीजिए आपको किसने रोका है. यह हमारे हाथ में नहीं है. केंद्र सरकार का डिपार्टमेंट है आइए तोड़ दीजिए कब्र को. अगर कोई औरंगजेब की कब्र पर कार सेवा करना चाहता है तो कर ले हम इस में मदद करेंगे. औरंगजेब की कब्र क्या आज से है क्या. हमारी सरकार तो महज 2 सालों से उससे पहले से यह कब्र है. सोच समझ कर बात करो दिमाग को ठिकाने लगाकर बात करो.


उद्धव ठाकरे हमारे सेनापति हैं उनका काम है हमारा मार्गदर्शन करना
उद्धव ठाकरे हमारे पार्टी के सेनापति हैं सेनापति का काम होता है लीड करना और मार्गदर्शन करना. हम सब लोग उनके साथ हैं. हमारे ऊपर कितने केस हैं उनकी पूरी पार्टी के ऊपर नहीं होगी. यह पूछने पर कि राज ठाकरे ने सीधे उद्धव ठाकरे का नाम लिया है तो उनके ऊपर कोई केस नहीं है. संजय राऊत ने कहा यह कौन तय करेगा और उन पर यानी कि राज ठाकरे पर कितने केस दर्ज हैं वह बताएं.


गुजरात में उत्तर भारतीयों की पिटाई पर राउत ने कहा कि राज ठाकरे को जाकर मोदी जी से मीटिंग कर लेना चाहिए और बोलना चाहिए कि सॉरी कहे. अभी तो वह मोदी भक्त बन चुके हैं तो आराम से मीटिंग हो जाएगी मीटिंग करके उनसे कहें कि आपने माफी मांगी है उत्तर भारतीयों की पिटाई पर.


अयोध्या दौरे को लेकर दिया जवाब
संजय राउत ने कहा, अयोध्या दौरे को लेकर क्या साजिश है यह हम भी जानना चाहते हैं. किसी को अगर अयोध्या जाना है तारीख की घोषणा भी कर दी तैयारी भी कर ली तो आपको जाना चाहिए अगर कोई आपका विरोध करता है तो इस विरोध को ठुकरा कर जाना चाहिए. अगर आप नेता है तो नेता जैसा काम करो.


कल एक सांसद आप का विरोध करते हुए कहता है और आपको माफी मांगने को कहता है तो आप एक अपनी भूमिका लीजिए आपने तो अपना अयोध्या का पूरा दौरा ही रद्द कर दिया. मातोश्री क्या मस्जिद है जो राणा दंपती वहां जाकर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते थे? इस मुद्दे पर संजय राउत ने कहा, यह विषय हमारे लिए खत्म हो चुका हैं.


Qutub Minar Excavation: क्या कुतुब मीनार परिसर में होगी खुदाई? केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिया ये बड़ा बयान


Azam Khan On SP: सपा विधायक दल की बैठक में नहीं शामिल हुए आज़म खान, कहा- मैं नाराज़ होने की हैसियत में नहीं हूं