नई दिल्ली: शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने वीर सावरकर को भारत देने की मांग का समर्थन किया है. एक सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि हमने हमेशा से इसका समर्थन किया है. बता दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव में अपने संकल्प पत्र में सावरकर को भारत रत्न दिलाने का वादा किया था.
उधर आज लोकसभा में सावरकर को भारत रत्न देने को लेकर सरकार के कदम के बारे में पूछा गया. इस पर सरकार ने कहा कि इसको लेकर किसी औपचारिक सिफारिश की जरूरत नहीं है. गृह मंत्रालय ने कहा, ‘’ ‘’भारत रत्न के लिए लगातार अलग-अलग क्षेत्रों से सिफारिशें आती रहती हैं लेकिन इस सम्मान के लिए कोई औपचारिक सिफारिश की जरूरत नहीं है. भारत रत्न के संबंध में समय-समय पर फैसले लिए जाते हैं.’’
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पथराव के लिए 765 लोगों की गिरफ्तारी हुई- सरकार
संजय राउत के बयान से पहले भी शिवसेना वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन करती आई है. खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ये कह चुके हैं कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने तो एक बार यहां तक कह दिया था कि जो लोग वीर सावरकर की इज्जत नहीं करते हैं उन्हें चौक पर सरेआम पीटना चाहिए.
वहीं कुछ दिनों पहले ही वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे, वीर सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग से पीछे नहीं हटेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि ठाकरे हिंदुत्व की विचारधारा को भी नहीं छोड़ेंगे.
सरकार बनाने को लेकर क्या शिवसेना करेगी हिंदुत्व वाली विचारधारा से समझौता?
जाहिर है कि जब बीजेपी ने सावरकर को भारत रत्न दिलाने का वादा किया था जब कांग्रेस ने उसे निशाने पर ले लिया था. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस देश को भगवान बचाए. हालांकि बाद में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने सावरकर की तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई और देश के लिए जेल गए.
यह भी देखें