Maharashtra Politics: ‘चाहे मेरा सिर कलम कर दो, फिर भी नहीं लूंगा...’ जमीन घोटाले में ED समन पर भड़के संजय राउत
ED summons Sanjay Raut: ईडी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में संजय राउत को समन भेजा है. सांसद संजय राउत को मंगलवार सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है.
![Maharashtra Politics: ‘चाहे मेरा सिर कलम कर दो, फिर भी नहीं लूंगा...’ जमीन घोटाले में ED समन पर भड़के संजय राउत Sanjay Raut said Conspiracy Going on over ED summons in Patra Chawl land scam case amid Maharashtra political crisis Maharashtra Politics: ‘चाहे मेरा सिर कलम कर दो, फिर भी नहीं लूंगा...’ जमीन घोटाले में ED समन पर भड़के संजय राउत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/13b4be935ae9dad60c7c9207a0e75142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut Attacked on ED summons: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन जारी किया है. जमीन घोटाला के एक मामले में ईडी की ओर से समन (ED Summons) जारी होने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत भड़क उठे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. सांसद संजय राउत को मंगलवार सुबह 11 बजे पेश होने को कहा गया है.
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक (Maharashtra Political Crisis) के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि हम महाराष्ट्र में बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें रोकने की साजिश की जा रही है.
ED से समन पर भड़के संजय राउत
शिवसेना संजय राउत ने ट्वीट किया, ''मुझे पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है. महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. अगर आप मेरा सिर काट भी दें तो मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा. मुझे गिरफ्तार करो. जय हिन्द!
28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया
प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. जमीन घोटाले के एक केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राउत को 28 जून यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा है. ये समन पात्रा चॉल जमीन घोटाला (Patra Chawl Land Scam Case) मामले में भेजा गया है. ईडी ने पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में शिवसेना नेता की संपत्ति को पहले अटैच कर चुका है. ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी पूछताछ की थी. उधर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने समन को लेकर हमला बोला है और कहा है कि ईडी ने बीजेपी के प्रति अपनी परमभक्ति का उदाहरण दिया है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)