Sanjay Raut targeted BJP: शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ अपनी पार्टी के मौजूदा रिश्तों की ओर इशारा करते हुए शनिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने 25 साल पहले ही कहा था कि बीजेपी एक विभाजनकारी पार्टी है, लेकिन शिवसेना को इस सच्चाई का अहसास दो साल पहले ही हुआ.


संजय राउत ने विभिन्न राजनीतिक रैलियों में मराठी में शरद पवार के दिए गए भाषणों का संग्रह "नेमकेची बोलाने" नामक पुस्तक के विमोचन पर यह बात कही. शिवसेना सांसद ने कहा "करीब 25 साल पहले शरद पवार ने कहा था कि BJP देश में एकता नहीं चाहती. इसके तरीके विभाजनकारी हैं. इसका एहसास हमें दो साल पहले हुआ था. उन्होंने यह भी कहा था कि BJP की नीतियां ऐसी हैं जो देश को पीछे ले जाएंगी. हालांकि, हमें इसे महसूस करने में काफी समय लगा." 






पुस्तक के शीर्षक का उल्लेख करते हुए राउत ने कहा, "पुस्तक का नाम इतना अच्छा है कि हम सभी को इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में देना चाहिए. उन्हें कुछ चीजें जानने की जरुरत है." राउत ने कहा कि संसद का केंद्रीय सभागार पार्टियों के नेताओं और वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा अन्य राजनेताओं के बीच बैठकों के लिए जाना जाता था, जो विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे.


उन्होंने कहा "हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि संसद में सवाल पूछने की कोशिश करने वालों का विरोध किया जा रहा है और उन्हें दबाया जा रहा है." राउत ने कहा कि सवाल उठाने के बुनियादी अधिकारों से इनकार बहुसंख्यकवाद का मार्ग प्रशस्त करता है. राज्यसभा सांसद ने कहा "पवार ने कुछ साल पहले यह कहा था और अब हमने इसे वास्तविकता के रूप में देखा है."


इसे भी पढ़ेंः
Farmers Killed In Accident: धरना स्थल से घर लौट रहे दो किसानों की सड़क दुर्घटना में मौत


Rahul Gandhi on Modi Government: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा- ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ है बीजेपी का असली नारा