मुंबई/पणजी: शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के बाद गोवा में भी कोई 'चमत्कार' हो सकता है और सत्तारूढ़ बीजेपी को जल्द ही भूचाल का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, गोवा में शासन कर रही बीजेपी ने राउत के दावे को 'कपोल कल्पना' कह कर खारिज कर दिया.


संजय राउत ने कहा, "गोवा फॉरवर्ड पार्टी प्रमुख विजय सरदेसाई सहित करीब चार विधायक शिवसेना के संपर्क में हैं. कांग्रेस सहित कई पार्टियों के साथ मिलकर राज्य में हम एक अलग मोर्चा बनाने की योजना बना रहे हैं. हमें आशा है कि गोवा में जल्द ही कोई 'चमत्कार' होगा." शिवसेना के नेता का यह बयान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद संभालने के ठीक एक दिन बाद आया है.





महा विकास आघाड़ी की असली परीक्षा, महाराष्ट्र में कल होगा बहुमत परीक्षण- सूत्र

दिलचस्प बात यह है कि सरदेसाई ने बार-बार जोर देकर कहा है कि उनकी पार्टी गोवा में बीजेपी नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का विरोध करती है, लेकिन उनकी पार्टी अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बनी हुई है. इस साल मार्च में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद सरदेसाई को उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था.


गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री सरदेसाई ने कहा, "हम महाराष्ट्र को गोवा में भी दोहराने की कोशिश में हैं. हम क्षेत्रीय पार्टी हैं. हमारी राय है कि महाराष्ट्र में जो हुआ है, उसका भारत में कहीं और भी अनुकरण किया जाना चाहिए. हम एक शक्तिशाली मोर्चा बनाने के लिए शिवसेना, राकांपा और अन्य दलों के साथ गठजोड़ करेंगे." इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का बहुत सम्मान करते हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र गठबंधन में 'चुंबक' का काम किया. वहीं संजय राउत के अलग मोर्चे के गठन के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ट्रेजानो डीमेलो ने कहा, "आज के दौर में कोई भी मोर्चा नहीं है. वह किसी विधायी मोर्चा के बारे में बात कर रहे हैं, किसी राजनीतिक मोर्चा के बारे में?"


मध्य प्रदेशः इंदौर के एक और थाने में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दर्ज


कांग्रेस के प्रवक्ता ने आगे कहा कि सरदेसाई की गोवा फॉरवर्ड पार्टी उन्हीं पार्टियों में से एक है, जिसकी वजह से गोवा में भाजपा की सरकार बनी थी. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर ने पणजी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बीजेपी गठबंधन की सरकार गोवा में अपने पांच साल का कार्यकाल जरूर पूरा करेगी.


अजगांवकर ने कहा, "संजय राउत को विजय सरदेसाई के साथ बिल्कुल गठबंधन करना चाहिए और चुनाव के लिए भी तैयार रहना चाहिए. तब उन्हें अहसास होगा कि गोवा की जनता आखिर क्या चाहती है." उन्होंने आगे कहा, "गोवा में बीजेपी की सरकार काफी मजबूत है और वह शासन में अपने पांच साल पूरे करेगी. संजय राउत सिर्फ सपना देख रहे हैं."


यह भी देखें