शिवसेना के सांसद संजय राउत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय नागपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को यहां पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि शिवसेना एक प्रखर हिंदूवादी पार्टी थी, है और कल भी रहेगी. 


संजय राउत ने कहा, 'शिवसेना एक प्रखर हिंदूवादी पार्टी थी, है और कल भी रहेगी. राजनीतिक विचारधारा का सवाल BJP से पूछना चाहिए, जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ BJP ने सरकार बनाई तब इनकी राजनीतिक विचारधारा कहां गई? मेरे पास ऐसे कई सवाल हैं लेकिन मैं वो नहीं कहना चाहता.'


बता दें कि महानगरपालिका चुनावों को देखते हुए शिवसेना के सभी सांसद महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाडा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत चार दिनों के दौरे पर हैं. सांसदों का ये दौरा आज से शुरू हुआ है. इसी सिलसिले में संजय राउत नागपुर पहुंचे. 






उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक को लेकर भी जवाब दिया. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिलहास मुंबई के आर्थर रोड जेल में हैं. उनपर दाउद इब्राहिम और मुंबई बम ब्लास्ट से संबंधित लोगों से जमीन खरीदने का आरोप है. 


बीजेपी उनके मंत्रीपद से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसपर संजय राउत ने कहा कि नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. नवाब मलिक अपने पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये भी कहा कि अनिल देशमुख का इस्तीफा भी नहीं लिया जाना चाहिए था. उनसे जल्दबाजी में इस्तीफा ले लिया गया. 


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे पंजाब सीएम, भगवंत मान ने मुलाकात के लिए मांगा समय


अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- म्यांमा में मुस्लिम रोहिंग्या आबादी का हिंसक दमन ‘नरसंहार’ के समान