मुंबईः अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई के सबसे पहले अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने जाती थीं. पुणे में लोकमत अखबार के एक कार्यक्रम में संजय राउत शामिल होने के लिए पहुंचे थे.


कार्यक्रम में अपने पत्रकारिता के अनुभवों को बताते हुए संजय राउत ने कहा कि आज अंडरवर्ल्ड में चिंदीगिरी होती है. हमने अंडरवर्ल्ड का वो समय देखा जब डॉन हाजी मस्तान मंत्रालय पहुंचता था तो लोग उसके स्वागत में बाहर आकर खड़े हो जाते थे.


राहुल गांधी को दी नसीहत


इस दौरान उन्होंने कहा, ''देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांदी भी मुंबई के पहले डॉन करीम लाला से पायधुनी इलाके में मिलने जाती थीं.'' संजय राउत ने सिर्फ इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड के मेलजोल का ही जिक्र नही किया बल्कि उन्होंने कांग्रेस को लेकर बात करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को भी नसीहत दी.


संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी मन से तो बहुत अच्छे हैं लेकिन उन्हें कांग्रेस पार्टी के लिये और समय देने की जरूरत है. राहुल गांधी को करीब 15 घंटे कांग्रेस के दफ्तर में बैठना चाहिए. दिल्ली में बैठे कांग्रेस को सक्रिय होने की जरूरत है. ये पार्टी के लिये अच्छा होगा. इसकी नसीहत महाराष्ट्र से लेनी चाहिए.


'मैंने लगाई है दाऊद इब्राहिम को फटकार'


इस कार्यक्रम में सामना अखबार के संपादक के तौर पर उन्होंने अपने और भी तमाम अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि मैं वो शख्स हूं जिसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को फटकार तक लगाई है.


मुंबई यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर योगेश सोमन ने राहुल गांधी पर किया था कमेंट, जबरन छुट्टी पर भेजे गए