(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमित शाह-शरद पवार की कथित मीटिंग पर बदले संजय राउत के सुर, बोले- कोई गुप्त मीटिंग नहीं हुई
गृह मंत्री अमित शाह और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मुलाकात की खबरों पर अब शिवसेना सांसद संजय राउत पल-पल अपनी प्रतिक्रिया बदलते दिख रहे हैं. अब उन्होंने कहा, कुछ बातें समय के साथ स्पष्ट हो जानी चाहिए.
महाराष्ट्र में राजनिती दिन प्रतिदिन गर्माती दिख रही है. बीते दिन, खबरे सामने आ रही थी कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई है. इस खबर के सामने आने का बाद राजनीतिक माहौल जैसे पल में गरमा गया.
दरअसल, एनसीपी के दो बड़े नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार शाम अहमदाबाद पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों नेता गांधीनगर गए. माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं ने गांधीनगर में कुछ गुप्त मुलाकातें की. खबरों को उस वक्त बल मिल गया था जब अमित शाह ने शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल से मीटिंग के सवाल पर कहा, "सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता."
शरद पवार और अमित शाह के बीच नहीं हुई मुलाकात- संजय राउत
वहीं, अब अमित शाह और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की मुलाकात की खबरों पर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. संजय राउत ने कहा कि, "कुछ बातें समय के साथ स्पष्ट हो जानी चाहिए, वरना भ्रम पैदा हो जाता है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शरद पवार जी और अमित शाह के बीच अमदाबाद या कहीं भी कोई गुप्त बैठक नहीं हुई है. अब तो अफवाहों का अंत करो. इससे कुछ हाथ नहीं लगेगा."
कुछ बातें समय के साथ स्पष्ट हो जानी चाहिए, वरना भ्रम पैदा हो जाता है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शरद पवार जी और अमित शाह के बीच अमदाबाद या कहीं भी कोई गुप्त बैठक नहीं हुई है। अब तो अफवाहों का अंत करो। इससे कुछ हाथ नहीं लगेगा। pic.twitter.com/HpWnp1BBHd
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 29, 2021
मुलाकात हुई भी है तो इसमें परेशानी क्या- संजय राउत
आपको बता दें, इससे पहले संजय राउत ने कहा था, "अगर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई भी है तो इसमें परेशानी क्या है? संजय राउत ने सामना में लिखे लेख पर भी सफाई दी है. सामना में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर सवाल उठाए गए थे."
वहीं, एक ओर एनसीपी ने इस मीटिंग की खबरों को खारिज किया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं ने सवाल खड़े किए है. कांग्रेस ने मीटिंग को लेकर कहा है कि, "अगर गृह मंत्री देश के किसी बड़े नेता से मिल रहे हैं तो ये देश को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की जनता को जानने का हक है."
यह भी पढ़ें.