(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संजय राउत का दावा- हमारे पास 165 विधायक हैं, अजित पवार को तोड़ना बीजेपी को उल्टा पड़ेगा
संजय राउत ने कहा कि अगर हमें राजभवन में विधायकों की परेड करने का मौका दिया जाए तो हम आंकड़े के साथ पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि शरद पवार पर विश्वास है कि वो धोखा नहीं देंगे.
नई दिल्ली: शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के वर्तमान सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान राउत ने बीजेपी, सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अजित पवार को तोड़कर सरकार बनाना बीजेपी को उल्टा पड़ेगा. बीजेपी को हम व्यापारी समझते हैं. राउत ने दावा किया कि हमारे पास अभी 165 विधायक हैं. देश में ऐसा कला दिवस हमने नहीं देखा.
संजय राउत ने कहा कि ''बीजेपी ने जैसा काम किया है वैसा हम लोगों के यहां पॉकेटमार करते हैं. अगर हमें राजभवन में विधायकों की परेड करने का मौका दिया जाए तो हम आंकड़े के साथ पहुंच जाएंगे. कल एक्सीडेंटल शपथ ग्रहण था, राज भवन का कल दुरुपयोग हुआ. अजित पवार को फर्जी डॉक्यूमेंट पर शपथ दिलायी गई.''
राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि ''बीजेपी की धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं. अजित पवार ने जिंदगी का सबसे गलत काम किया है.'' उन्होंने कहा कि ''शरद पवार पर विश्वास है कि वो धोखा नहीं देंगे.''
बता दें कि महाराष्ट्र की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई होनी है. विपक्षी जल्द से जल्द महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट चाहते हैं. जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना इस याचिका पर सुनवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें-
शरद पवार की विधायकों को चेतावनी, कहा- बीजेपी में जाना है तो जाइए... नतीजा आपने देख लिया है