हिम्मत है तो बैलेट पेपर से चुनाव कराए BJP, EVM से प्यार क्यों? कहकर संजय राउत ने चुनाव से पहले छेड़ दी बहस
Lok Sabha Election: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वो ईवीएम के जरिए कोई कोई घोटाला करना चाहती है.
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिम्मत है तो वो बैलेट पेपर से चुनाव कराओ.
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मुंबई में कहा, ''ईवीएम को हम लोकतंत्र नहीं मानते. इसमें हमको पता नहीं चलता कि हमने किसको वोट दिया है. बैलेट पेपर में हमको पता रहता था कि हमने किसे वोट दिया है. हमने कहा था की बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, लेकिन बीजेपी हमारी बात नहीं सुनती.''
राउत ने आगे कहा, ''कई बड़े देशों में बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं. बीजेपी एक बार बैलेट पेपर से चुनाव करने की हिम्मत तो दिखाए. बीजेपी को ईवीएम से इतना प्यार क्यो है.'' उन्होंने आगे दावा किया कि बीजेपी ईवीएम (EVM) के माध्यम से क्या कोई घोटाला करना चाहती है. दरअसल, विपक्षी दलों के नेता ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के घेरते रहे हैं.
विपक्ष दलों के नेताओं ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही में ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसमें शामिल लोगों को देशद्रोह में फांसी दी जाएगी.
वहीं इसके समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने दावा किया था कि बहुत सारे लोग ईवीएम को लेकर सवाल कर रहे हैं. एक तरह की स्पष्टता होनी चाहिए. भले ही ईवीएम सही हो तो भी गांव और शहर के लोग चाहते हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव हो. इसका पलटवार करते हुए बीजेपी कहती रही है कि चुनाव जीतने पर विपक्षी दल ईवीएम पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन हारने पर इसको लेकर सवाल उठाए जाते हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Sandeep Saurav : JNU में प्रोफेसर की नौकरी छोड़ी, अब इस पार्टी ने दे दिया बिहार से टिकट, लड़ रहे हैं चुनाव