Sanjay Raut Slams Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) को लेकर दिए गए बयान ने महाराष्ट्र की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) की सहयोगी एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना ने उनके बयान से किनारा कर लिया है. यही नहीं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने वीर सावरकर पर राहुल के बयान अपनी नाराजगी जाहिर की है. संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में आकर वीर सावरकर के बारे में आकर बदनाम करना हमें मंजूर नहीं है.


उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत ने वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान को गैर-जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी. भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, अत्याचारी के खिलाफ चल रही है, लेकिन राहुल गांधी को इस प्रकार बयान नहीं देना चाहिए. इससे महाविकास अघाड़ी में भी दरार पड़ सकती है, ये मुद्दा यहां नहीं लाना चाहिए, वीर सावरकर कभी भी भारतीय जनता पार्टी के और आरएसएस के लिए महत्तवपूर्ण नहीं रहे है. हमारी मांग है कि वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए. राउत ने यहां विवाद पर कमेंट करते हुए पूछा कि सावरकर को अब तक भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया?


उद्धव ने राहुल के बयान से किया किनारा


संजय राउत के अलावा उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर एतराज़ जताया है. उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के सावरकर पर दिए गए बयान से यह कहते हुए किनारा लिया कि वह कांग्रेस नेता के बयान से सहमत नहीं हैं, लेकिन उन्होंने बीजेपी से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने का भी बात कही है. 


सावरकर को लेकर राहुल ने क्या कहा?


दरअसल, गुरुवार (17 नंवबर) को राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के समय कहा कि वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई के समय जेल की सजा से छूट पाने के लिए अंग्रेजों को माफीनामा लिखकर दिया था. साथ ही वीर सावरकर ने अंग्रेजों से 60 रुपये पेंशन भी ली थी. राहुल गांधी के इसी बयान के बाद राज्य में राहुल गांधी के खिलाफ माहौल गरमा गया है. वीर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से वीर सावरकर की बदनामी हुई है. रणजीत सावरकर ने इसे लेकर राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


इसे भी पढ़ेंः-


MCD Election 2022:एमसीडी चुनाव के लिए 'आप' का महाअभियान शुरू, केजरीवाल की '10 गारंटी' के सहारे जीत की गारंटी में उम्मीदवार