Sanjay Raut On INDIA Coailation: उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट के शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम मोदी समेत बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है. हमारे पास पीएम पद के लिए कई उम्मीदवार हैं चाहे राहुल गांधी हों प्रियंका गांधी हों, इंडिया गठबंधन के पास कई चेहरे हैं उनमें कोई भी पीएम बन जाएगा.
वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि वह इस गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने को लेकर न ही निराश हैं और न ही मायूस हैं. मुख्यमंत्री ने सोमवार (25 दिसंबर 2023) को चुप्पी तोड़ते हुये कहा, ‘मुझे कोई मायूसी नहीं हुई, कोई नाराज़गी नहीं हुई.'
पत्रकारों से बातचीत में क्या बोले नीतीश?
दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर सोमवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा, ‘बैठक में मुद्दा (एक नेता के नाम का) आया. मैने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया था कि हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है. सबलोग साथ मिलकर चलें, यही हम चाहते हैं. फिर एक और नाम प्रस्तावित किया गया तो मैंने कहा कि यह सबके लिये ठीक है.'
आप और टीएमसी पर लगा नीतीश को नकारने का आरोप
बीजेपी नेतृत्व वाले राजग में जदयू नेता के विरोधियों ने इस घटनाक्रम की आलोचना करते हुए दावा किया था कि आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने वास्तव में नीतीश की कथित प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं को दरकिनार कर दिया है.
पहले इंडिया गठबंधन जीते पर्याप्त सीटें
विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री पद के चेहरे के मुद्दे को ठंडे बस्ते में रखने की इच्छा व्यक्त की थी और इस बात पर जोर दिया था कि ‘इंडिया’ गठबंधन को पहले पर्याप्त संख्या में लोकसभा सीटें जीतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: ड्रैगन की 'ड्रोन पावर' से अमेरिका भी घबराया, UAV की मदद से चीन और पाकिस्तान को ढेर करेगा भारत