Sanjay Raut Statement On Rahul Gandhi: शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेता संजय राउत ने रविवार (1 जनवरी) को दावा किया कि पिछले वर्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नेतृत्व प्रभावशाली रहा है और अगर वर्ष 2023 में यही क्रम जारी रहा तो अगले आम चुनाव में देश में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है.


शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक आलेख ‘रोकटोक’ में राउत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह को नफरत और विभाजन के बीज नहीं बोने चाहिए. राज्य सभा सदस्य राउत ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सुलझ गया है, इसलिए इस मामले पर अब कोई वोट नहीं मांग सकता है.


उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए ‘लव जेहाद’ का एक नया पेच तलाशा जा रहा है. लव जेहाद का यह नया हथियार चुनाव जीतने के लिए और हिंदुओं के बीच भय फैलाने में इस्तेमाल किया जा रहा है.’’


हाल में टेलीविजन कलाकार तुनिषा शर्मा की कथित तौर पर आत्महत्या और बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि ये लव जेहाद के मामले नहीं थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी भी जाति अथवा धर्म की महिला को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. राउत ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2023 में देश भयमुक्त बनेगा.


राहुल गांधी की यात्रा सफल हो-संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘‘देश में सत्ता की राजनीति चल रही है. उम्मीद करता हूं कि राहुल गांधी की यात्रा सफल हो और अपना उद्देश्य हासिल करे.’’ राउत ने दावा किया, ‘‘2022 ने राहुल गांधी के नेतृत्व को नई चमक और प्रभाव प्रदान किया है. अगर 2023 में यही क्रम जारी रहा तो हम 2024 (आम चुनाव) में बदलाव देख सकेंगे.’’ अपने आलेख में राउत ने लिखा कि पीएम मोदी कहते हैं, ‘‘हमें संकीर्ण बर्ताव से बचना चाहिए लेकिन तथ्य यह है कि यह रुख बीजेपी के शासन में बढ़ा है.’’


रावत ने साधा पीएम मोदी और शाह पर निशाना


राउत ने कहा, ‘‘आज के शासक विपक्षी दलों के अस्तित्व और उनके अधिकारों को स्वीकार नहीं करना चाहते.’’ राज्य सभा सदस्य ने दावा किया कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने से एक नए विभाजन की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और शाह को घृणा और विभेद के बीज नहीं बोने चाहिए.’’


7 सितंबर को शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा


आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी. यह अब तक 10 राज्यों में पहुंच चुकी है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं.


भारत जोड़ो यात्रा को पूरी करने के लिए राहुल गांधी को अब सिर्फ 570 किमी का सफर तय करना है. राहुल गांधी इस दौरान तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से गुजरेंगे. इस तरह कुल 150 दिन में भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों में 3 हजार 570 किमी की दूरी पैदल तय कर लेगी.


ये भी पढ़ें: Vladimir Putin Speech: 'हम नहीं झुकेंगे', पुतिन का पश्चिमी देशों पर जोरदार हमला, कहा- वो रूस को बर्बाद करना चाहते हैं