Maharashtra Politics: बागी विधायकों को संजय राउत की चेतावनी- 'शिवसैनिकों को सिर्फ इशारे का इंतजार'
Maharashtra Politics: शिवसेना सांसद संजय राउत ने बागी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि, 'हजारों शिवसैनिक हमारे केवल एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं.'
![Maharashtra Politics: बागी विधायकों को संजय राउत की चेतावनी- 'शिवसैनिकों को सिर्फ इशारे का इंतजार' Sanjay Raut warning to rebel MLAs Shiv Sainiks are just waiting for the signal Maharashtra Politics: बागी विधायकों को संजय राउत की चेतावनी- 'शिवसैनिकों को सिर्फ इशारे का इंतजार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/0ed024b9799723c9a1b807297f442e96_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान लगातार जारी है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट के बीच अब जुंबानी वार तीखे हो गए हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज मीडिया से बात करते हुए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को चेतावनी देते हुए कहा, 'हमने संयम बना रखा है नहीं तो हजारों शिवसैनिक हमारे केवल एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं.'
दरअसल, एकनाथ शिंदे समेत उनका गुट गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं और वहीं उनकी बैठकें चल रही हैं. एकनाथ अपने गुट के साथ आज भी बैठक कर उद्धव ठाकरे द्वारा लिए जा रहे एक्शन समेत आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. वहीं, इस बीच संजय राउत ने मीडिया से कहा कि, 'उन्हें जो करना है करने दो, मुंबई तो आना पड़ेगा. वो वहां बैठकर हमें क्या सलाह दे रहे हैं? हज़ारों-लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमने अभी भी संयम रखा है.'
बाला साहेब ठाकरे के भक्त पीठ में खंजर नहीं घोपते- संजय राउत
संजय राउत ने आगे कहा, 'लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखेंगे. कल उद्धव जी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल ना करें और अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें और वोट मांगें. उन्होंने कहा कि, 'आप बाला साहेब ठाकरे का फोटो लगाएंगे, आप बाला साहेब के भक्त हैं कहेंगे. बाला साहेब ठाकरे के भक्त इस तरह पीठ में खंजर नहीं घोपते.'
यह भी पढ़ें.
Maharashtra Political Crisis: बागी एकनाथ शिंदे बोले- 'शिवसेना को MVA के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)