'मुझे बार-बार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं', संजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस को लिखी चिट्ठी
Maharashtra: उद्धव गुट की शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने राज्य के सीएण देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है.
Sanjay Raut Letter To Devendra Fadnavis: उद्धव बालासाहब ठाकरे की शिवसेना के सदस्य और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने जान से मारे जाने की धमकी के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है. संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडणवीस को लिखे पत्र में कहा कि बीते कुछ समय से उनके पास उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है.
उन्होंने कहा मुझे अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि वो मुझे जान से मार देंगे. इस पत्र में लिखा गया है कि मुझे बार-बार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं फिर भी उस मोर्चे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने पत्र में लिखा कि पहले भी जब मुझको ठाणे के एक गुंडे ने धमकी दी थी तो मैंने देखा कि उसकी आपके और राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ तस्वीरे हैं.
एनसीपी चीफ शरद पवार को भी दी गई धमकी
महाराष्ट्र समेत देश की राजनीति में सबसे वरिष्ठतम राजनेताओं में से एक शरद पवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस सिलसिले में लोकसभा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एनसीपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई पुलिस के प्रमुख विवेक फणसालकर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि इस मुद्दे पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली है.
एनसीपी नेताओं ने पुलिस को बताया कि पवार (82) को फेसबुक पर एक संदेश मिला था जिसमें लिखा था कि उनका (नरेन्द्र) दाभोलकर जैसा हश्र होगा. अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले नरेन्द्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह की सैर के समय बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
2024 में क्या रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सोनिया गांधी? राज्यसभा भेजी जा सकती हैं प्रियंका