Sanjay Raut Viral Speech: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत का एक कथित भाषण तेजी से वायरल हो रहा है. इस स्पीच में संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और किंग चार्ल्स महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में चर्चा करते हैं. संजय राउत ने अपनी टिप्पणी में कहा कि एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में व्लादिमिर पुतिन, जो बाइडेन और किंग चार्ल्स ने आश्चर्य जताया कि पीएम मोदी ने उन्हें कभी उद्धव ठाकरे से क्यों नहीं मिलवाया?
संजय राउत ने कहा कि तीनों नेताओं पुतिन (Vladimir Putin), जो बाइडेन (Joe Biden) और चार्ल्स ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने इस पर भी विचार किया कि कैसे उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं.
'पुतिन, जो बाइडेन भी करते हैं उद्धव की चर्चा'
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत के कथित भाषण के मुताबिक पुतिन, बाइडेन और चार्ल्स के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी उद्धव ठाकरे के बारे में जानकारी ली है. संजय राउत ने कथित तौर पर नागपुर में कहा, "उन्होंने यह भी सोचा कि पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को कभी उनसे कैसे नहीं मिलवाया?''
बीजेपी का संजय राउत पर तंज
संजय राउत का भाषण वायरल होने के बाद बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कुछ लोग कपिल शर्मा शो को कम्पटीशन दे रहे हैं.”
एकनाथ शिंदे को जवाब?
हालांकि, कहा जा रहा है कि संजय राउत (Sanjay Raut) ने ये बातें एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के पुराने बयान को लेकर मजाक में कही थीं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बिल क्लिंटन ने उनके बारे में चर्चा की थी. नागपुर में एक कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे ने कहा था कि बिल क्लिंटन के साथ रहने वाला एक इंडियन कुछ महीने पहले मेरे नजदीक आया था. उसने मुझे बताया कि बिल क्लिंटन ने उससे पूछा कि एकनाथ शिंदे कौन हैं, शिंदे कितना काम करते हैं. वो कब खाते और सोते हैं?
ये भी पढ़ें: