'बहादुर हैं, ऐसे ही...', संजय सिंह की गिरफ्तारी पर क्या कुछ बोलीं उनकी पत्नी?
Sanjay Singh Arrested: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजय सिंह का गिरफ्तार किया है. इसको लेकर उनकी पत्नी अनिता सिंह ने कहा कि ऊपर से प्रेशर है कि संजय सिंह को जेल में डालना है.

Sanjay Singh Arrested By ED: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ हुई कार्रवाई पर संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ईडी ने पूछताछ की और घरों की छानबीन की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला और फिर भी गिरफ्तार कर लिया गया.
संजय सिंह की पत्नी ने कहा, ''ईडी ने घर के सारे कंप्यूटर और डॉक्यूमेंट देखे, उन्हें कुछ नहीं मिला. ईडी के ऊपर दवाब था कि संजय सिंह को गिरफ्तार करना है और वो गिरफ्तार करके ले गए. ऊपर से प्रेशर है कि संजय सिंह को जेल में डालना है." उन्होंने कहा, ''संजय सिंह सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक मनगढ़ंत षडयंत्र है, हमारे पति बहादुर हैं, वो ऐसे ही लड़ते रहेंगे, हमारा परिवार उनके साथ है...''
#WATCH | Delhi: On the arrest of AAP MP Sanjay Singh, his wife says, "They questioned and searched the house, computer, and documents but did not find anything. There was pressure upon them (ED officials) to arrest him and they arrested him. They (ED) did not give us any reason.… pic.twitter.com/HH6a0QP3P1
— ANI (@ANI) October 4, 2023
'झूठे मामले में किया गिरफ्तार'
अनिता सिंह ने कहा, "उनके पति को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है. मैं अपने पति को शुभकामनाएं देती हूं... तुम हमेशा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं." अनिता सिंह ने आगे बताया कि संजय सिंह ने उनसे कहा कि तुम बहादुर पत्नी हो.
आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सांसद संजय सिंह अपनी मां का पैर छूते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में आप की तरह से लिखा गया, "जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ."
दिल्ली के सीएम ने भी दी प्रतिक्रिया
आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को बाद कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट को दर्शाता है. चुनाव तक कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

