Sanjay Singh Arrested By ED: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने बुधवार (4 अक्टूबर) को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ हुई कार्रवाई पर संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ईडी ने पूछताछ की और घरों की छानबीन की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला और फिर भी गिरफ्तार कर लिया गया.
संजय सिंह की पत्नी ने कहा, ''ईडी ने घर के सारे कंप्यूटर और डॉक्यूमेंट देखे, उन्हें कुछ नहीं मिला. ईडी के ऊपर दवाब था कि संजय सिंह को गिरफ्तार करना है और वो गिरफ्तार करके ले गए. ऊपर से प्रेशर है कि संजय सिंह को जेल में डालना है." उन्होंने कहा, ''संजय सिंह सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक मनगढ़ंत षडयंत्र है, हमारे पति बहादुर हैं, वो ऐसे ही लड़ते रहेंगे, हमारा परिवार उनके साथ है...''
'झूठे मामले में किया गिरफ्तार'
अनिता सिंह ने कहा, "उनके पति को झूठे मामले में गिरफ्तार किया है. मैं अपने पति को शुभकामनाएं देती हूं... तुम हमेशा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं." अनिता सिंह ने आगे बताया कि संजय सिंह ने उनसे कहा कि तुम बहादुर पत्नी हो.
आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सांसद संजय सिंह अपनी मां का पैर छूते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में आप की तरह से लिखा गया, "जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ."
दिल्ली के सीएम ने भी दी प्रतिक्रिया
आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को बाद कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट को दर्शाता है. चुनाव तक कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे."