Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. इसे आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए सरकार पर हमला किया तो वहीं बीजेपी ने भी पलटवार किया. बड़ी बातें-
1. आप नेता संजय सिंह के दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर ईडी ने सुबह छापा मारा. इस दौरान अधिकारियों ने घर की तलाशी ली और दिनभर की पूछताछ के बाद सिंह को धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. आबकारी नीति मामले में ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी ईडी और सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
2. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी को दिनेश अरोड़ा ने बताया था कि उसकी मुलाकात सिंह से उसके रेस्तरां 'अनप्लग्ड कोर्टयार्ड' में हुई थी. ईडी की चार्जशीट में आगे कहा गया है कि सिंह ने अरोड़ा से साल 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के लिए फंड जमा करने को कहा था. इसके बाद अरोड़ा ने 82 लाख रुपये का चेक पार्टी को दिया था. आरोप हैं कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए रिश्वत ली गई थी. इससे आप साफ इनकार करती रही है.
3. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इसके बाद कहा कि शराब नीति मामले में 1 हजार से ज्यादा रेड कर चुके हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इसके बाद एक रुपये नहीं मिला. केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''ईमानदारी का रास्ता कठिन होता. हम बेइमान हो जाएं तो सारी परेशानी खत्म हो जाएगी. इन लोगों (बीजेपी) को पास हमारी ईमानदारी का मुकाबला नहीं है. चुनाव होने तक ये गिरफ्तारियों होती रहेंगी.
4. आप की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. दोनों नेताओं ने कहा कि संजय सिंह लोगों के लिए आवाज उठाते हैं, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के बाद उनकी गिरफ्तारी बीजेपी की हताशा को दर्शाती है, क्योंकि यह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से हार रही है. वे आप के कार्यालय में ईडी की शाखा क्यों नहीं खोल लेते, ऐसा लगता है कि हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर ही वे अपना अस्तित्व बचा रहे.
5. संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि सच की जीत होती है. उन्होंने कहा, '' ईडी ने अपना काम किया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. ये लोग प्लान के तहत आए थे. मुझसे कहा कि आप बहादुर पति की पत्नी है तो हिम्मत से रहिए. सच की जीत होती है. ऐसे में मुझे भगवान और कोर्ट पर भरोसा है.''
6. संजय सिंह की गिरफ्तारी पर आप के वर्करों ने उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारा लगाया कि तानाशाही बंद करो. इस दौरान सिंह ने अपने आवास पर मां का पैर छुकर आर्शीवाद लिया. वो बाहर आए तो उन्होंने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसके बाद सिंह को ईडी अपने ऑफिस ले आई. उन्हे गुरुवार (5 अक्टूबर) को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, ईडी इस दौरान कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी. ED के पास सवालों की फेहरिस्त है. जिनके जवाब संजय सिंह से लिए जाने हैं. उन्ही सवालों का हवाला देकर ED रिमांड की मांग करेगी.
7. कांग्रेस ने भी पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर हमला किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, ''मैं इस गिरफ्तारी की घोर निंदा करता हूं. ईडी को एक राजनीतिक हथियार बना दिया गया है. संजय सिंह राज्ससभा में एक प्रखर वक्ता हैं. उनकी जुबान पर रोक लगाने के लिए गिरफ्तार किया गया है.’’
8. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा आरजेडी, पीडीपी और जेडीयू सहित कई दलों ने संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि यह विपक्ष की आवाज दबाने और बिहार की जातिगत गणना से ध्यान भटकाने का प्रयास है. जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि संजय सिंह विपक्ष की मजबूत आवाज हैं, इसलिए उस आवाज को दबाने के लिए कार्रवाई की गई है. ये ही बात महबूबा मुफ्ती ने भी दोहाते हुए कहा कि बीजेपी विपक्षी नेताओं को लोकसभा चुनाव से पहले अरेस्ट करना चाहती है.
9. आरजेडी के सांसद मनोज झा ने संजय सिंह के पिता से मुलाकात की. उन्होंने कहा, ‘‘स्याह दिनों की शुरुआत हो गई है. पहले न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों को निशाना बनाया गया और आज संजय सिंह जी पर कार्रवाई की गई. बिहार में जातिगत गणना के आंकड़े आते ही प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं, बीजेपी को समझ नहीं आ रहा है. हेडलाइन मैनेजमेंट (खबरों की सुखियों प्रबंधन) किया जा रहा है.''
10. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने आप और विपक्षी दलों के हमले पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''विपक्ष के लोग शासन की व्यवस्था में राज करने की नीयत से अपने घर-परिवार को बेहतर करने के लिए आए हैं, लेकिन मोदी सरकार ने तय किया है कि ना खाएंगे और ना खाने देंगे. भ्रष्टाचार किया है तो कार्रवाई भी होगी.'' वहीं बीजेपी दिल्ली के चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सिंह की गिरफ्तारी बताती है कि अंतत: सत्य की जीत होती है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- संजय सिंह, राहुल गांधी, संजय राउत, अभिषेक बनर्जी और...वो नेता जो हैं केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर