Sanjay Singh Arrested News: उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना (UBT) ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की है. सांसद संजय राउत का कहना है कि ऐसी कार्रवाई इंडिया गठबंधन के नेताओं के खिलाफ ही हो रही है क्योंकि ये नेता सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार संजय सिंह को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाना है. संजय राउत यहां कोर्ट में संजय सिंह से मुलाकात करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने संजय सिंह के घर जाकर परिजनों से मिलने की बात भी कही है.
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर संजय राउत ने कहा, "ये कार्रवाई सिर्फ आम आदमी पार्टी या संजय सिंह के खिलाफ नहीं है. ये कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ हो रही है जो मोदी सरकार के खिलाफ इंडिया अलायंस का हिस्सा हैं. INDIA गठबंधन के जो लोग सरकार और उनकी तानाशाही के खिलाफ खड़े होकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं उन सभी को ED, CBI और IT का सामना करना पड़ेगा. संजय सिंह को जिस तरह गिरफ्तार किया गया उसका मैं और मेरी पार्टी निंदा करती है."
डीएमके सांसद जगतरक्षकन के ठिकानों पर छापेमारी
संजय सिंह के आवास पर छापेमारी और गिरफ्तारी के अगले दिन आज (6 अक्टूबर) आयकर विभाग की टीम तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के यहां छापेमारी कर रही है. आयकर विभाग के जरिए 40 से ज्यादा लोकेशन पर तलाशी ली जा रही है. इस पर भी संजय राउत ने हमला बोला है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "आज DMK के सांसद के यहां भी ED पहुंची है. यह सिलसिला चलता रहेगा, आप कार्रवाई करते रहिए हम लड़ते रहेंगे."
ये भी पढ़ें-
संजय सिंह के बाद अब ED के रडार पर ममता के मंत्री, रथिन घोष के घर छापेमारी, भर्ती घोटाले को लेकर एक्शन