मोदी सरकार की योजना में इंडिया क्यों है? पीएम मोदी के ईस्ट इंडिया वाले बयान पर बोले संजय सिंह
पीएम मोदी ने बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में कहा कि दिशाहीन विपक्ष इंडिया जैसे नामों के साथ आ रहा है, पीएफआई और मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों का नाम भी इंडिया से शुरू होता है.
Parliament Monsoon Session 2023: भारत की संसद में लोकसभा का मानसून सत्र चल रहा है, जहां इस सत्र में मणिपुर में बीते 80 दिनों से जारी हिंसा को लेकर सदन में हंगामा हो रहा है तो वहीं पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन इंडिया को लेकर निशाना साधा है.
उनके बयान पर सांसद संजय सिंह ने उन पर यह कहते हुए पलटवार भी कर दिया है कि अगर इंडिया से इतनी ही नफरत है तो उनकी हर योजना का नाम इंडिया क्यों है? दरअसल विपक्ष के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर पीएम मोदी ने कहा कि देश का विपक्ष भ्रमित और दिशा हीन है.
विपक्ष के गठबंधन पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने मंगलवार (25 जुलाई) को संसद में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में कहा कि दिशा हीन विपक्ष इंडिया जैसे नामों के साथ आ रहा है, शायद वह यह नहीं जानता है कि पीएफआई और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों का नाम भी इंडिया से शुरू होता है. पीएम ने कहा कि विपक्ष का इंडिया, ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा है जिसने देश को गुलामी की जंजीरो से जकड़ दिया है.
इसी के जवाब में पलटवार करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम के पुरखे ईस्ट इंडिया कंपनी से निकले हुए हैं और वह अंग्रेजों की गुलामी करते थे, और अगर उनको इंडिया से इतनी ही नफरत है तो मोदी सरकार से निकले हुए हैं, अंग्रेजों की गुलामी करते थे. मोदी सरकार की योजनाओं में इंडिया क्यों है?
पीएम के रिमॉर्क पर सदन में हंगामा
पीएम मोदी के इस रिमॉर्क पर सदन में हंगामा हो गया और विपक्षी दलों के सांसद राज्यसभा में हंगामा करने लगे. राज्य सभा के चेयरमैन ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान तमाम सांसदों के पास मौका होता है कि वह सरकार से सवाल पूछ सकें, तमाम सांसदों को यह समझना चाहिए कि हंगामा कर इस समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए.
एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में बरी हुए गोपाल कांडा, दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट का फैसला