AAP Protest for NEET UG: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मंगलवार (18 जून 2024) को नीट-यूजी (NEET UG) परीक्षा मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. आप के नेता विरोध करने के लिए  जंतर-मंतर पर जुटे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की.


आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अग्निवीर बनाकर आपके पेट और सीने, दोनों पर ही लात मारा जा रहा है. देश के 2 करोड़ बच्चों का चार साल में पेपर लीक से भविष्य खराब हुआ है. देश के पीएम कभी मुजरा और मटन की बात करते हैं. पीएम को नौजवानों की चिंता नहीं है.


संसद में उठाएंगे नीट परीक्षा का मामला


संजय सिंह ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम लोग संसद के सत्र में इस मामले को उठाएंगे. यह शिक्षा मंत्रालय का घोटाला है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.


सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को लगाई फटकार


बता दें कि NEET UG परीक्षा लीक होने का मामला सामने आने के बाद से ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फिर से एग्जाम की मांग कर रहे हैं. मौजूदा एग्जाम के रिजल्ट पर रोक लगाने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका डाली गई है, जिस पर कई बार सुनवाई हो चुकी है. इस संबंध में मंगलवार (18 जून 2024) को भी सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को फटकारते हुए कहा, "अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए. बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते."


सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को फटकारते हुए आगे कहा कि परीक्षा संचालित करने वाली एक एजेंसी के तौर पर आपको निष्पक्ष होना ही चाहिए. अगर कोई गलती हुई है, तो कहिए हां, ये गलती है और हम ये एक्शन लेने जा रहे हैं. कम से कम इससे लोगों का आपमें विश्वास बनेगा.


ये भी पढ़ें


'स्टॉक मार्केट में बड़ा घोटाला'.... SEBI से मिलने पहुंचा I.N.D.I.A गठबंधन लगा रहा गंभीर आरोप