Sanjay Singh Arrested Live: संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, सीएम केजरीवाल ने परिवारवालों से मुलाकात कर कहा- छापे में कुछ नहीं मिला

Sanjay Singh Arrested News Live: दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने 'आप' नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय एजेंसी AAP नेता को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर सकती है.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Oct 2023 10:56 PM
Sanjay Singh Arrested Live: AAP नेता राघव चड्ढा बोले- ये गिरफ्तारी BJP की INDIA से घबराहट दिखाती है

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से बीजेपी पर हमला बोला गया है. AAP नेता राघव चड्ढा ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया, ''संसद में भाजपा सरकार के खिलाफ बुलंदी से आवाज उठाने वाले आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. पहले पत्रकारों पर और अब विपक्ष को एजेंसियों के सहारे दबाने की कोशिश हमारे लोकतंत्र पर हमला है. ये गिरफ्तारी BJP की INDIA से घबराहट दिखाती है…''





Sanjay Singh Arrested Live: संजय सिंह के घरवालों संग सीएम केजरीवाल की मुलाकात की तस्वीर आई सामने

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके घरवालों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हुई मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. सीएम केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ संजय सिंह के घरवालों से मुलाकात की. संजय सिंह को शराब नीति मामले में ईडी की ओर से बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया गया है.





Sanjay Singh Arrested Live: सीएम केजरीवाल बोले- हम डरेंगे नहीं, कोर्ट में केस करेंगे

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने AAP सांसद संजय सिंह के परिवारवालों से मुलाकात कर मीडिया से कहा कि ईडी को छापे में कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला के नाम पर एक हजार रेड मार दीं लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी सर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं, पहले संजय सिंह की आवाज दबाने की कोशिश है. इंडिया अलायंस से डर गए है, बौखला गए हैं. हम डरेंगे नहीं, कोर्ट में केस करेंगे, सड़क पर भी दिखेंगे.





Sanjay Singh Arrested Live: सीएम केजरीवाल ने संजय सिंह के परिवार से की मुलाकात 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'आप' नेता संजय सिंह के घर जाकर उनके परिवारवालों से मुलाकात की है.

Sanjay Singh Arrested Live: मनोज झा ने संजय सिंह के परिवारवालों से की मुलाकात

राजद सांसद मनोज झा ने AAP सांसद संजय सिंह के परिवार से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी का ये सिलसिला जारी रहेगा. संजय सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि स्वतंत्र सोच को गिरफ्तार किया गया है.

Sanjay Singh Arrested Live: बीजेपी सांसद बोले- केजरीवाल हैं किंगपिन

AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने मीडिया से कहा, ''आज मुझे लग रहा है कि दिल्ली के लोगों को न्याय मिलना शुरू हो गया है. मामले में का किंगपिन (सरगना) संजय सिंह नहीं, किंगपिन तो  अरविंद केजरीवाल हैं.''





Sanjay Singh Arrested Live: संजय सिंह बोले- मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं...

आम आदमी पार्टी ने संजय की गिरफ्तारी के बाद उनका एक वीडियो अपने X हैंडल पर पोस्ट किया है. AAP ने पोस्ट में लिखा है, ''मरना मंजूर है, झुकना मंजूर नहीं है. मैंने अडानी के घोटालों का खुलासा किया, ईडी के पास शिकायतें की लेकिन अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. मोदी जी 2024 का चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं. वो जुल्म करके, लोगों को जेल में डाल कर जीत नहीं सकते. मैं पहले भी अडानी के घोटालों के खिलाफ बोलता था, आगे भी बोलता रहूंगा.''





Sanjay Singh Arrested: गोपाल राय का बीजेपी पर वार

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि ईडी ने जिस तरह गिरफ़्तार किया है उससे साफ संकेत है कि बीजेपी और पीएम मोदी के सारे हथकंडे फेल हो चुके हैं. हार के डर से केंद्र सरकार बुरी तरह बौखला गई है. कल सुबह पत्रकारों को उठाया गया. शाम को टीएमसी महिला सांसदों को घसीटा गया. ये साफ है कि विपक्ष को एजेंसियों से दबाव का खेल शुरू हो गया है.

Sanjay Singh Arrested: भगवंत मान का बीजेपी पर निशाना

संजय सिंह की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जहां पर जनता साथ न दे वहां पर ED के जरिए डराना मोदी जी की फितरत बन गई है...लेकिन हम किसी और मिट्टी के बने हुए हैं, डरने वाले नहीं…संजय सिंह जिंदाबाद.

Sanjay Singh Arrested: कांग्रेस का बयान

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस किसी भी अनियमितता का समर्थन नहीं करती है. एजेंसी का दुरुपयोग भी नहीं होना चाहिए. एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है. 

Sanjay Singh Arrested Live: AAP दफ्तर में बड़ी बैठक

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के दफ्तर में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी अब आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी.

Sanjay Singh Arrested Live: ईडी के साथ जाने से पहले संजय सिंह ने मां से लिया था आशीर्वाद, सामने आया भावुक करने वाला वीडियो

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक X हैंडल से संजय सिंह का एक भावुक करने वाला वाडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम के साथ जान से पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें संजय सिंह को अपनी मां से कहते हुए देखा जा रहा है, ''चिंता न करो, हिम्मत से रहो.'' AAP ने कैप्शन में लिखा, ''जिसके सिर पर मां का आशीर्वाद हो, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. हर क्रांतिकारी को जेल देखनी होती है, आज संजय सिंह को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ. ना डरे थे, ना डरेंगे, अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.''





Sanjay Singh Arrested Live: अरविंद केजरीवाल बोले- संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर कानूनी, ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है

संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया, ''संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.





Sanjay Singh Arrested Live: बीजेपी पर बरसे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संजय सिंह के गिरफ्तारी के बीच बीजेपी पर हमला बोला है. अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी के जरिये विपक्षी दलों को निशाना बना रही है.''

Sanjay Singh Arrested Live: AAP नेता सौरभ भारद्वाज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बोले

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''पिछले कुछ हफ्तों से केंद्र सरकार के लिए जबरदस्त नेगेटिविटी है जनता में, पांच राज्यों में अधिकतर चुनाव बीजेपी हार रही है. जनता बीजेपी को वापस लाने को तैयार नहीं. संजय सिंह को बिना सबूत गिरफ्तार किया गया. अब उनके पत्रकार भी उन्हें अच्छा नहीं बता पा रहे. कल पत्रकारों को पकड़ा गया और आज संजय सिंह को. इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री जी चुनाव हार रहे हैं, इसलिए ये सब काम केंद्रीय एजेंसियों से करा रहे हैं. एजेंसियों का गलत इस्तेमाल है, इससे सत्ता बचती नहीं है और तेजी से जाती है.''

Sanjay Singh Arrested Live: संजय सिंह की पत्नी क्या बोलीं?

संजय सिंह की पत्नी ने कहा, ''...11 घंटे की पूछताछ नहीं हुई, उन्होंने (ईडी की टीम) सुबह आकर पूरी जांच की, पूरे कमरे, अलमारी, सारी चीजों की छानबीन की है. उनको कुछ नहीं मिला है. प्रॉसेस उनकी पूरी हो गई थी लेकिन अभी क्या हुआ कि अचानक उनको गिरफ्तार कर लिया गया. संजय सिंह सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनकी यही सजा मिली हुई है कि उनको जेल में डाल दिया जाए और सच्चाई की हमेशा जीत हुई है. हम चाहते हैं कि सच्चाई की ही जीत होगी तो वो सत्य के लिए लड़े हैं... उनके साथ हम हैं. ...उन्होंने बदतमीजी से बात की है. सारे घर को उथल-पुथल कर रखा है. मतलब कुछ उनको मिला ही नहीं सीज करने के लिए. गिरफ्तारी की आधार आपको पता है कि सच्चाई बोलने के लिए और अडानी-अंबानी के लिए बोलने के लिए तो ऊपर से प्रेशर पड़ा है, इसलिए उन्होंने गिरफ्तार किया है. ...सवाल कुछ नहीं किए उन्होंने, थोड़ा-बहुत जो भी पूछा और  नॉर्मल था, ऐसा कुछ नहीं था लेकिन फिर भी उन लोगों का एक मनगढ़ंत षडयंत्र था, हमारे पति बहादुर हैं, वो ऐसे ही लड़ते रहेंगे, हमारा परिवार उनके साथ है...''  

Sanjay Singh Arrested Live: AAP नेता आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने अपने X हैंडल से बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने पोस्ट किया, ''भाजपा वालों का डर ना जाने उन्हें और कितना गिराएगा.. चुनाव के पहले, INDIA से इनके हारने की बौखलाहट साफ दिख रही है. मनीष जी और सत्येन्द्र जी के बाद रेड सरकार ने बुलंदी से जनता की आवाज उठाने वाले संजय भैया को भी गिरफ्तार कर लिया. ED का एक दफ्तर हमारे पार्टी कार्यालय में ही क्यों नहीं खोल लेते? लगता है कि AAP पर झूठे आरोप लगाकर ही इनका गुजारा होता है.''

Sanjay Singh Arrested Live: AAP समर्थकों ने की रोकने की कोशिश

संजय सिंह को जिस गाड़ी से ले जाया गया, उसे कुछ 'आप' समर्थकों ने रोकने की कोशिश की. कुछ लोग गाड़ी के सामने सड़क पर लेट भी गए लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया और ईडी की टीम 'आप' नेता को अपने साथ ले गई.

Sanjay Singh Arrested Live: संजय सिंह को आवास से निकालकर ले गई जांच एजेंसी

ईडी की गिरफ्त में संजय सिंह जैसे ही अपने आवास के फ्रंट गेट से निकले, उन्होंने नारेबाजी की. पुलिस ने घेरा बनाकर उन्हें निकाला. इसके बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया है.

Sanjay Singh Arrested Live: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले- आंच अरविंद केजरीवाल तक भी जाएगी

इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''...ये आंच उन तक जाएगी, दिल्ली की माताओं-बहनों की हाय इन लोगों को जलाएगी...'' उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी हुई क्योंकि जिन्होंने पैसे दिए उन्होंने खुद बताया कि पैसे दिए गए हैं. संजय सिंह की गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि सिर्फ संजय सिंह ही नहीं, बल्कि इसकी आंच अरविंद केजरीवाल तक भी जाएगी.

Sanjay Singh Arrested Live: कुछ देर में आतिशी और सौरभ भारद्वाज कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

संजय सिंह की गिरफ्तारी क्यों हुई, इसे लेकिर कुछ ही देर में आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

Sanjay Singh Arrested Live: किसी भी वक्त संजय सिंह को मुख्यालय के लिए लेकर निकल सकती है ईडी

संजय सिंह के आवास के फ्रंट और बैक गेट, दोनों के आसपास कड़ी सुरक्षा की जा रही है. बैक गेट के पास बैरिकेड लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थक भी मौके पर भारी संख्या में मौजूद हैं. जांच एजेंसी किसी भी वक्त संजय सिंह को मुख्यालय के लिए लेकर निकल सकती है.

Sanjay Singh Arrested Live: ईडी के पास सवालों की लंबी लिस्ट

ईडी के पास सवालों की एक लंबी लिस्ट है. मामले में दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गए हैं. 1 अक्टूबर 2022 को वह सरकारी गवाह बने थे और ईडी की चार्जशीट के मुताबिक उन्होंने खुलासा किया कि संजय सिंह ने ही मनीष सिसोदिया से दिनेश अरोड़ा की मुलाकात करवाई थी, इसके अलावा जो 82 लाख रुपये थे वो चेक के जरिये और जो लोग थे उनसे दिलवाए थे.

Sanjay Singh Arrested Live: सूत्रों ने बताया क्यों हुई संजय सिंह की गिरफ्तारी

संजय सिंह के अधिकारी ईडी के मुख्यालय में लेकर जाएंगे और गुरुवार (4 अक्टूबर) को उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि संजय सिंह पूछताछ में ईडी के सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Sanjay Singh Arrested Live: पैरा मिलिस्ट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात

पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान और पुलिस के जवानों को संजय सिंह के आवास के आसपास के सभी रास्तों पर तैनात किया गया है. पुलिस को आशंका है कि आम आदमी पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हो सकते है, इसीलिए जवानों की तैनाती की गई है.

Sanjay Singh Arrested Live: AAP कार्यकताओं का प्रदर्शन

AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में फोर्स को उनके घर के आसपास तैनात किया गया है. संजय सिंह को उनके आवास से अभी निकाला जाना बाकी है. वहीं, बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

Sanjay Singh Arrested Live: AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूछताछ के बाद बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. उनके आवास पर सुबह से एजेंसी छापेमारी कर रही थी.

Sanjay Singh ED Raids Live: 'संजय सिंह की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार'

संजय सिंह के आवास पर सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है. इसपर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र पर हमलावर है. अब दिल्ली आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "केंद्र सरकार संजय सिंह की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. ईडी और सीबीआई दोनों शराब घोटाले की जांच कर रही है. ईडी को अभी तक कुछ नहीं मिला है. इस घोटाले में कुछ बरामद नहीं हुआ है."

Sanjay Singh ED Raids Live: 'जब जब चुनाव होंगे वहां नेताओं पर ED और सीबीआई की कार्रवाई होगी'

कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संजय सिंह के घर रेड पर कहा, "जब जब चुनाव होंगे वहां नेताओं पर ED और सीबीआई की कार्रवाई होगी. सभी विपक्षी नेताओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. बीजेपी हार के डर से यह कार्रवाई करवा रही है. राजनेताओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए, अभी तो ऐसी कार्रवाई और तेजी से होंगी. राजस्थान में कांग्रेस सरकार जीतने वाली है. बीजेपी ने राजस्थान में दंगो का पूरा प्लान बना लिया है. राजस्थान में चाहे बीजेपी का कार्यकर्त्ता या कांग्रेस का कार्यकर्त्ता कानून को हाथ में लेगा तो जेल में जाएगा."

Sanjay Singh ED Raids Live: 'पीएम को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे'- दिल्ली की मंत्री आतिशी

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है. लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई हैं. यह दिखाता है कि भाजपा को AAP से डर लगता है और PM मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं."

ED Raids Live: बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से प्रेसवार्ता करने की अपील की

संजय सिंह के घर रेड पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ये भी कहा, "कानून से ऊपर कोई नहीं है चाहे वह कितने भी बड़े पद पर क्यों न बैठा हो. हम तो बोलेंगे कि केजरीवाल को प्रेस वार्ता करनी चाहिए. ये अपने आप को आम आदमी बताते हैं. आम आदमी लाल बत्ती तोड़ दे तो उस पर कार्रवाई होती है. इन पर होता है, तो कहते हैं राजनीतिक द्वेष से एक्शन हो गया. अरविंद जी प्रेसवार्ता कीजिए."

Sanjay Singh ED Raids Live: 'केजरीवाल के दूसरे हाथ के घर पर आज रेड हो रही है'

संजय सिंह के घर रेड पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "केजरीवाल जांच एजेंसी से डरे हुए हैं. थर-थर कांप रहे है. अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ सबूत है. दिनेश अरोडा ने यह बात कबूली है. अरविंद केजरीवाल को कहना चाहिए कि उन्होंने 32 लाख नहीं लिए. संजय सिंह ने 32 लाख पार्टी फंड में देने की बात की है. केजरीवाल के कहने पर एक सांसद वसूली कर रहा था. केजरीवाल के दूसरे हाथ के घर पर आज रेड हो रही है."

Sanjay Singh ED Raids Live: केजरीवाल बोले- शराब घोटाले में अबतक कुछ नहीं मिला

संजय सिंह के घर ईडी रेड पर अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, "पिछले 1 साल से हमलोग शराब घोटाला देख रहे है. कहीं कुछ नहीं मिला है. जांच एजेंसियों को अबतक एक भी पैसा नहीं मिला है. कोई रिकवरी नहीं हुई है. बहुत रेड इनलोगों ने करवाया है. संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिला. हमारे खिलाफ कई आरोप लगाए जा रहे, लेकिन कुछ नहीं मिला. तथाकथित शराब घोटाले की एक साल से जांच चल रही है. ये लोग 2024 चुनाव में हारने वाले हैं. हार रहे हैं इसलिए ये सब कर रहे हैं. चुनाव आने वाला अपनी हार देखकर ये सब हो रहा है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा ये सारी एजेंसियां एक्टिव कर देंगे."

Sanjay Singh ED Live: कांग्रेस नेता बोले- संजय सिंह के घर छापेमारी होना निंदनीय

AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह (BJP) सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर-जबरदस्ती, दमन, भय और आतंक का माहौल पत्रकारों के खिलाफ और उन नेताओं के खिलाफ कायम करना चाहती है जो विरोधी दल के है, विशेषकर जो INDIA गठबंधन से जुड़े हैं. जिस तरह संजय सिंह के यहां छापेमारी हो रही है वह निंदनीय है"

Sanjay Singh ED Raids Live: कैसे ईडी की रडार पर आ गए संजय सिंह

शराब घोटाला मामले में ED की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम दर्ज है. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक 1 अक्टूबर 2022 को सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने जांच एजेंसी के सामने संजय सिंह की भूमिका को लेकर कहा, "मेरे (दिनेश अरोड़ा) रेस्टोरेंट अनप्लग्ड कोर्टयार्ड की एक पार्टी में संजय सिंह के जरिए मेरी मुलाकात मनीष सिसोदिया से हुई थी. संजय सिंह के कहने पर मैंने चेक के ज़रिए कई रेस्टोरेंट के मालिकों से बात की और दिल्ली असेंबली इलेक्शन के चलते पार्टी फंड के लिए 82 लाख रुपये इकठ्ठा किए. ये पैसा मनीष सिसोदिया को दिया गया था." दिनेश अरोड़ा ने यह भी बताया कि अमित अरोड़ा जो सार्थक फ्लेक्स के रिटेल लाइसेंस होल्डर है उसने पीतमपुरा स्थित अपनी शराब की दुकान को ओखला इलाके में ट्रांसफर कराने में मदद मांगी. दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में बताया कि उनकी मनीष सिसोदिया से 5 से 6 बार बात हुई थी. मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर भी संजय सिंह के साथ केजरीवाल से मुलाकात की थी.

Sanjay Singh ED Raids: आप ऑफिस के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने AAP कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आप सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है.


Sanjay Singh ED Raids Live: जेडीयू नेता बोले- ED, CBI और IT ही बीजेपी राजनीतिक हथियार

AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, "संजय सिंह को बेवजह परेशान किया जा रहा है. बीजेपी पूरे देश के अंदर अपने राजनितिक विरोधियों को ED, CBI के जरिए परेशान करने का काम कर रही है. अब यह साफ हो गया है कि ED-CBI और अन्य एजेंसियां बीजेपी के हथकंडे की तरह ही काम कर रही है. भाजपा पूरे देश में अपने राजनीतिक विरोधियों पर अपनी नीति और उपलब्धियों के बल पर मुकाबला नहीं कर रही है. यह स्पष्ट हो चुका है कि ED, CBI और IT ही इनके राजनीतिक हथियार हैं. इनका परेशान करना स्वाभाविक है, लेकिन परेशान करने की भी एक सीमा होती है. 2024 में जनता इन्हें परेशान करेगी."

Sanjay Singh ED Raids Live: आम आदमी पार्टी का आरोप- संजय सिंह के पिता के साथ ED ने किया दुर्व्यवहार

आप सांसद संजय सिंह के आवास पर सुबह से ईडी की रेड चल रही है. आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर ये दावा किया है.. एक्स पर लिखा, "एक सांसद के बुजुर्ग पिता के साथ ऐसा व्यवहार कर रही मोदी की ED. मोदी जी देश के लिए आवाज़ उठाने वालों से इतना मत डरो कि लोग इतिहास में आपको डरपोक प्रधानमंत्री के रूप में याद करें."


Sanjay Singh ED Live: संजय राउत बोले- जहां भाजपा की सरकार है वहां छापेमारी क्यों नहीं होती?

संजय सिंह के घर रेड पर संजय राउत ने कहा, "ED, सीबीआई बीजेपी का हथियार बन गई है. इसका दुरुपयोग करके बीजेपी 2024 का चुनाव जीतना चाहती है. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि बीजेपी ED, सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी सभी विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए ED, सीबीआई  का प्रयोग कर रही है. इन्होंने पहले अभिषेक बनर्जी को परेशान किया अब यह संजय सिंह को परेशान कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे. संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं. उनके घर में छापेमारी हो रही है. हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (भाजपा) सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती? अगर जानकारी चाहिए तो हम जानकारी देंगे कि किधर घोटाले हो रहे हैं. संजय सिंह के घर जिस तरह से छापेमारी चल रही है उससे मुझे लगता है कि यह तानाशाही की हद है."

Sanjay Singh ED Raids Live: सौरभ भारद्वाज ने शराब घोटाले को बताया 'काल्पनिक घोटाला'

AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह ऐसा काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीने से छानबीन चल रही है. कम से कम 1 हज़ार जगहों पर ED और CBI छापेमारी कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया बरामद नहीं हुआ. भाजपा चुनाव हार रही है, यह सच्चाई है."

Sanjay Singh ED Raids: 'शराब घोटाले में पैसा खाया है तो जवाब देना होगा'- मनजिंदर सिंह

संजय सिंह के घर रेड पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "शराब घोटाले में उनका नाम आ रहा था. दिनेश अरोरा ने अपने बयान में बताया था. बिचौलिया से करोडों लिए गए. आम आदमी पार्टी घोटाले के कारण खत्म हो रही है. शराब घोटाले में आपने पैसा खाया है तो आपको जवाब देना होगा."

Sanjay Singh ED Raids Live: बीजेपी नेता बोले- 'अपना काम कर रही है जांच एजेंसी'

रांची बीजेपी प्रव्वता प्रतुल साहदेव ने कहा, आम आदमी पार्टी के मामले में कानून अपना काम कर रहा है. ये तो आम आदमी की बात करते थे और लूट में लगे थे.

Sanjay Singh ED Raids Live: कांग्रेस नेता बोले- 'ED केस का निपटारा नहीं, बल्कि सिर्फ डराती है'

संजय सिंह के घर पर रेड पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "ईडी बीजेपी का गठबंधन सहयोगी है जो तबाही मचा रहा है. ईडी की कार्रवाई की मैं निंदा करता हूं. ईडी किसी केस का निपटारा नहीं करती है. ईडी केवल डरावने का काम करती है. हेमंता बिस्वा शर्मा और अजित पवार पर ईडी का केस बंद हो गया."

ED Raids Live: सुबह 7 बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची ED

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED की टीम संजय सिंह के आवास पर सुबह 7 बजे पहुंची. शराब घोटाले में ED की ओर से दायर चार्टशीट में 3 जगह संजय सिंह का नाम है. ये ED ने पहले ही क्लियर कर दिया था. ED सूत्रों के मुताबिक आबकारी केस में दो आरोपी गवाह बन गए है जिसके बाद ये सर्च ऑपरेशन सजंय सिंह के यहां हो रहा है.

बैकग्राउंड

AAP Sanjay Singh Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. सिंह इस मामले में गिरफ्तार होने वाले दूसरे बड़े नेता हैं. सुबह, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने नॉर्थ एवेन्यू स्थित संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा और तलाशी ली. दिनभर की पूछताछ के बाद, सिंह को धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.


गिरफ्तारी से पहले सिंह द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश को  मीडिया को जारी किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और झुकेंगे नहीं.


आबकारी नीति मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ईडी के साथ ही सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया है. सिंह को गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है जहां ईडी पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी.  


इस घटनाक्रम को लेकर आप और बीजेपी  के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा का एक हताशा भरा कदम बताया क्योंकि उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में हार दिख रही है.


बीजेपी ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का ‘‘सरगना’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि 'हथकड़ी' दूर नहीं है. यह छापे और उसके बाद सिंह की गिरफ्तारी ऐसे समय की गई है जब दिल्ली की एक अदालत ने एक दिन पहले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और दिल्ली के व्यवसायी दिनेश अरोड़ा को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी.


धनशोधन रोधी एजेंसी ने अरोड़ा को जुलाई में तब गिरफ्तार किया था, जब उन्हें सीबीआई की जांच से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में पहले ही सरकारी गवाह घोषित कर दिया गया था. अरोड़ा को ईडी की ओर से पूछताछ के दौरान कथित तौर पर गोलमोल जवाब देने और जांच में सहयोग नहीं करने के बाद गिरफ्तार किया गया था.


व्यवसायी कथित तौर पर सिसोदिया का करीबी सहयोगी था. ईडी ने एक पूरक आरोपपत्र में सिसोदिया पर दिनेश अरोड़ा के माध्यम से एक अन्य व्यवसायी और मामले के आरोपी अमित अरोड़ा से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. संघीय जांच एजेंसी ने इस रिश्वत को धनशोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 'अपराध की आय' बताया है.


(भाषा इनपुट के साथ)

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.