Lok Sabha Elections 2024: 'मोहाली का दरोगा पहुंचा तो क्या करेंगे पीएम मोदी', जेल से रिहा होने के बाद बोले AAP नेता संजय सिंह
Lok Sabha Elections 2024: जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. उन्होंने सुनीता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार (3 अप्रैल) को तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
संजय सिंह ने मंच से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर मोहाली का कोई दरोगा जांच का समन लेकर पीएम मोदी या अमित शाह के घर पहुंचेंगे तो वो क्या करेंगे?
'क्या पीएम मोदी को कानून में छूट है?'
उन्होंने कहा, ''मोदी को क्या कानून में छूट है. एक मुकदमा मोहाली से लिखा जाएगा तो दो दरोगा आ जाएंगे. झारखंड या बंगाल से अगर दरोगा आएगा और पूछेगा कि क्या मोदी जी घर पर है? मैं पूछना चाहता हूं कि तो क्या प्रधानमंत्री जांच में शामिल होगा?''
जेल से ही चलेगी केजरीवाल सरकार- संजय सिंह का दावा
अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने के दावे पर संजय सिंह ने कहा, ''सवाल हो रहे हैं कि सरकार कैसे चलेगी? हम कहते है सरकार तो जेल से ही चलेगी. जेल मैनुअल में लिखा है कि असीमित चिट्ठी लिख सकते हैं. सरकारी चिट्ठी लिखनी है तो कोर्ट से इजाजत ले सकते हैं. हमने अब सारे कानून पढ़ लिए हैं.''
'बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं हैं'
AAP के राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश के तानाशाह तक अगर मेरी आवाज पहुंच रही है तो मैं कहूंगा. हम आंदोलन से पैदा हुए लोग हैं. हम किसी बंदर घुड़की से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''जो लोग देश के लिए काम कर रहे हैं, ये उनको खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे नेताओं को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे घरों पर छापेमारी कर रहे हैं. तानाशाही मचा रखी है. 6 महीने जेल में रहकर आया हूं. मोदी जी कान खोल के सुन लो, AAP का एक-एक कार्यकर्ता अपने नेता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है.''
उन्होंने कहा, ''भाजपाई कह रहे हैं कि केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं? दरअसल ये कहना चाहते हैं कि केजरीवाल स्कूल क्यों नहीं बंद कर देते, अस्पताल क्यों नहीं बंद कर देते. मोहल्ला क्लीनिक क्यों नहीं बंद कर देते. गुजरात में मोदी जी को दिखाने के लिए टेंट वाला स्कूल तैयार करना पड़ा. कल को भगंवत मान को गिरफ़्तार कर लेंगे तो कहेंगे इस्तीफा दे दो.''
ये भी पढ़ें: