Delhi Liquor Policy Case: शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, संजय सिंह ने दी है गिरफ्तारी को चुनौती
Supreme Court Hearing On Sanjay Singh: दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह ने ED के हाथों अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. उन पर आरोप है कि शराब के ठेकेदारों से उन्होंने 82 लाख रुपये चंदा लिया है.
Supreme Court Hearing On Sanjay Singh Petition: दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर आज सोमवार (20 नवंबर ) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. 4 नवंबर को उन्होंने अदालत का रुख किया था. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी है. इससे पहले 20 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय सिंह की याचिका ठुकरा दी थी.
आप नेता को झटका देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह नेता हो या फिर आम नागरिक. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक है. जांच के प्रारंभिक स्तर पर अभी मामले में हस्तक्षेप की जररूत नहीं है. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
4 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी
दिल्ली आबकारी नीति केस में 4 अक्टूबर को संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का आरोप है. सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को ही चुनौती दी है, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
क्या है मामला
आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नई आबकारी नीति लागू की थी. आप सरकार ने दावा किया था कि इससे सरकारी राजस्व में इजाफा होगा. हालांकि बाद में जुलाई, 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने आबकारी नीति में अनियमितता को लेकर एक रिपोर्ट एलजी वीके सक्सेना को सौंपी थी. रिपोर्ट में तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था.
एलजी ने 22 जुलाई, 2022 को सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. एलजी द्वारा जांच की सिफारिश होने पर दिल्ली सरकार ने 30 जुलाई, 2022 को नई आबकारी नीति को वापस लेते हुए पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी थी.
10 घंटे की पूछताछ के बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी
आरोप लगे कि आम आदमी पार्टी के करीबी ठेकेदारों को शराब का ठेका देने और कम कीमत पर बिक्री के बावजूद ठेका देने के एवज में बड़ी राशि की वसूली नेताओं ने की.
सबसे पहले इस मामले में सीबीआई और ईडी ने तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. उसके बाद 4 अक्टूबर 2023 की सुबह तड़के संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : Sanjay Singh News: मानहानि मामले में AAP सांसद संजय सिंह की अमृतसर कोर्ट में पेशी, बोले- ‘मैं किसी जेल से नहीं डरता’