AAP विधायक ने मनीष सिसोदिया पर लगाया टिकट के बदले पैसे मांगने का आरोप, संजय सिंह ने दिया जवाब
दिल्ली की बदरपुर सीट से आप के मौजूदा विधायक एनडी शर्मा का टिकट कट गया है. उनकी जगह पार्टी ने राम सिंह जी को टिकट दिया है. इस वजह से एनडी शर्मा नाराज है. उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट के बदले मनीष सिसोदिया ने उनसे पैसे मांगे थे, जिसे देने से उन्होंने इनकार कर दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया. इस बार पार्टी ने अपने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. बदरपुर से आप विधायक एनडी शर्मा का भी टिकट काट दिया गया है और वे इसको लेकर नाराज हैं. उन्होंने दावा किया कि टिकट के बदले मनीष सिसोदिया ने 10 करोड़ रुपये मांगे थे.
एनडी शर्मा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. संजय सिंह ने कहा, ‘’जब किसी को टिकट नहीं मिलता है तो स्वाभाविक है कि उसे ठेस पहुंचती है. इस तरह के बयान आम है जब आपको टिकट नहीं मिलता है.’’
Sanjay Singh, AAP: When someone doesn't get a ticket, it is natural that they get hurt. Such statements are common when you don't get a ticket. https://t.co/YJ9DgFIwUZ pic.twitter.com/Rov2bTrWhg
— ANI (@ANI) January 15, 2020
एनडी शर्मा ने क्या कहा?
एनडी शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने मुझे उन्हें अपने घर पर यह कहते हुए बुलाया कि राम सिंह आपके क्षेत्र टिकट चाहते हैं. इसके लिए वह 20-21 करोड़ रुपये दे रहे हैं. शर्मा ने कहा, ‘’उन्होंने मुझसे 10 करोड़ रुपये की डिमांड की. मैंने मना कर दिया और वहां से चला गया.’’ बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी ने बदरपुर से राम सिंह जी को टिकट दिया है. खास बात ये है कि आप के टिकट के एलान से 24 घंटे पहले ही राम सिंह जी ने आप का दामन थामा था.
लोकसभा चुनाव लड़ने वाले तीन चेहरों को टिकट
इस बार आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अपने तीन नेताओं को विधानसभा चुनाव में मौका दिया है. ये तीनों लोकसभा चुनाव हार गए थे. इसमें आतिशी, राघव चड्डा और दिलीप पांड के नाम शामिल है. आतिशी को कालकाजी से अपना उम्मीदवार बनाया है. आतिशी ने लोकसभा चुनाव ईस्ट दिल्ली से लड़ा था. साउथ दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले राघव चड्डा को राजेंद्र नगर से पार्टी का टिकट मिला है. वहीं दिलीप पांडे को तिमारपुर सीट से उम्मीदवार बनाया. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा था.
यह भी देखें