Lok Sabha Elections Result 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार (8 जून) को समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में टीडीपी की ओर से लोकसभा में स्पीकर पद की मांग और विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी के नाम समेत कई मुद्दों पर बात की. संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अगर विपक्ष के नेता बनते हैं तो अच्छा होगा. संसद के अंदर सरकार से दो-दो हाथ करना दिखेगा और आम आदमी पार्टी उनके साथ है.


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे थे. यहां दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी के साथ मुलाकात हुई. 


क्या बोले संजय सिंह?


संजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, ''समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर यूपी में I.N.D.I.A. गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए आगे भी साथ मिलकर काम करेंगे.






स्पीकर पद के लिए किस पार्टी का समर्थन करेगी AAP?


AAP सांसद संजय सिंह ने स्पीकर के सवाल पर चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि स्पीकर TDP का हो तो I.N.D.I.A गठबंधन उसका समर्थन करेगा और इसमें आम आदमी पार्टी भी साथ देगी. बीजेपी का स्पीकर होने पर तोड़फोड़ की राजनीति शुरू होगी और सांसदों को सस्पेंड किया जाएगा.


कितनी सीटों पर जीती सपा और बीजेपी?


अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संजय ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव को बधाई देने आया हूं. मैंने उन्हें यूपी में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. बता दें कि यूपी में सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के खाते में छह सीटें आई हैं, जबकि 2014 और 2019 के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी को भारी नुकसान हुआ है. बीजेपी राज्य की 33 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Result 2024: '240 सीटें कैसे हो सकता है जनादेश', नेहरू से PM मोदी की तुलना पर भड़के जयराम रमेश; BJP को दी नसीहत