Uttar Pradesh AAP Protest: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को लखनऊ में कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस अब ऑपरेशन बोगस हो गया है, जो एकनाथ शिंदे पर सफल रहा और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर फेल हो गया. उन्होंने कहा कि सीरियल किलर की तरह चुनी हुई सरकारों को गिराने का सिलसिला बीजेपी और उसके गुर्गों के द्वारा चलाया जा रहा है. ये लगातार विधायकों को खरीदने में लगे हुए हैं.
संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी (बीजेपी) का नाम अब 'खोखा-खोखा' हो गया है. महाराष्ट्र की विधानसभा में 50 खोखा, 50 खोखा का नारा लग रहा है. आप सांसद ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश के खजाने को 15 लाख करोड़ रुपये की चोट पहुंचाई गई है. मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया है. कल पूरे यूपी में सभी जिला मुख्यालयों पर बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ आप प्रदर्शन करेगी.
यूपी में आप करेगी प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा, तख्तियां व बैनर लेकर जनता के बीच जायेंगे और कुछ सवाल करेंगे. हम कहीं 5 किमी, तो कहीं 10 किमी की पैदल यात्रा करेंगे. आज आटा, दाल, चावल, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, कैंसर की दवाओं पर भी टैक्स लगाया जा रहा है. आम जनता पर टैक्स का बोझ लगाया जाता है और नरेंद्र मोदी के जो पूंजीपति मित्र हैं, उनका हजारों करोड़ों रुपये का लोन माफ किया जाता है. बैंकों में मजदूर, किसान, व्यापारी का जो पैसा जमा है वह पूंजीपतियों को दे दिया है. आप इन सभी मुद्दों को उठाकर प्रदर्शन करेगी.
बीजेपी और आप में छिड़ी है जंग
गौरतलब है कि दिल्ली की शराब नीति मामले को लेकर सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. जिसके बाद से ही आप और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ी हुई है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया कि अगर आम आदमी पार्टी छोड़ दें तो उन्हें सीएम बनाया जाएगा और उनके खिलाफ केस भी बंद कर दिए जाएंगे. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए सिसोदिया से सबूत मांगे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेशन लोटस को लेकर साधा निशाना
इस मामले को लेकर दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है जिसमें बीते दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि बीजेपी (BJP) का ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) दिल्ली में फेल हो गया. वे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को नहीं खरीद पाए. केंद्र सरकार राजनीतिक बदले के भावना से ईडी और सीबीआई (CBI) का दुरुपयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें-