Sanjay Singh Vs Piyush Goyal: '...तो सारे विपक्ष को जेल में डाल दीजिए', संसद में बोले संजय सिंह तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया जवाब
Rajya Sabha: आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने शून्यकाल में विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला उठाया. संजय ने सत्ता का दुरुपयोग करने वालों को जेल में डालने के लिए भी कहा.
Sanjay Singh: संसद के शीतकालीन सत्र में आज (12 दिसंबर) आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh ) ने शून्यकाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया. उन्होंने लालच देकर और विधायकों को धमकियां देकर विपक्षी दलों की सरकारों को अस्थिर करने के मुद्दे की भी बात कही. सांसद संजय सिंह ने सभापति को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, पिछले 8 वर्षों में विपक्ष के नेताओं पर 3000 छापे मारे गए और मात्र 23 लोगो यानी 0.5% पर ही दोष साबित हुए. संजय सिंह के आरोप पर सदन के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा , ये जानकारी सही नहीं है. जिसके बाद संजय सिंह ने सदन को बताया गया , ये आंकड़े मानसून सत्र 2022 के दौरान सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के अतारांकित प्रश्न संख्या 1005 के उत्तर मे सरकार ने खुद ही उपलब्ध कराए हैं.
संजय सिंह ने कहा, अगर सत्ता का दुरुपयोग करके देश चलाना चाहते हैं तो देश में सारे विपक्ष को बंद करके जेल में डाल दीजिए. संजय सिंह ने संजय राउत, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर चलाए गए मुकदमे को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा. संजय सिंह ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले नीरव मोदी के खिलाफ एजेंसियां क्यों चुप रहती है? मेरा सवाल यह है कि ईडी और सीबीआई लुटेरे नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी, रेड्डी ब्रदर्स, येदियुरप्पा, व्यापम घोटाले पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है?
प्रधानमंत्री के दिए गए बयानों को ही समझते हैं प्रमाण
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के प्रश्न के समर्थन में कहा, जो भी सदस्य यहां बात करते है वो या तो प्रश्न के उत्तर के आधार पर या कभी-कभी मीडिया और पत्रकार के आर्टिकल्स का सहारा लेकर बात करते हैं. इसके अलावा हम प्रधानमंत्री के संसद के बाहर दिए गए बयानों जैसे 2 करोड़ नौकरियां, 15 लाख देने के वादे के आधार पर भी बात करते हैं. अगर आप प्रमाणिकता की बात करते हैं तो हम प्रधानमंत्री के दिए गए बयानों को प्रमाणित ही समझते हैं.
Viral Video: बंदर ने किया ऐसा काम, यूजर बोले- इंसानों को जानवरों से सीखना चाहिए ये