नई दिल्ली: आज शाम एबीपी न्यूज़ के खास फाइनल ओपिनियन पोल के आंकडे सामने आए जिसमें सबसे पहले महाराष्ट्र की तस्वीर साफ हो गई. नतीजे विपक्ष के लिए उतने ही चौंकाने वाले थे जितने शायद लोकसभा चुनाव के रहे.
इसी बीच लाइव कार्यक्रम में चैनल पर विभिन्न पैनलिस्ट मौजूद थे जिसमें भाजपा से शाजिया इल्मी, एनसीपी से संजय तटकरे ओपिनियन पोल के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया रख रहे थे. इसी बीच जब शो की एंकर Rubika Liyaquat ने विपक्ष की इतनी खराब परफॉरमेंस पर एक तीखा सवाल संजय तटकरे से किया तो वो भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी पर भड़क उठे. अपनी संभावित हार के आंकड़ों पर कोई स्पष्टीकरण देने की बजाय उन्होंने सवाल को चिल्ला कर खारिज करने की कोशिश की.
आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही यह ओपिनियन पोल सामने आया और इसमें महाराष्ट्र की 288 सीटों में से कांग्रेस-एनसीपी को केवल 86 सीट मिलने की बात बताई गई है और बीजेपी शिवसेना गठबंधन को बंपर बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ओपिनियन पोल के आंकडों को देख कर ऐसा लग रहा है कि एनडीए की लहर में विपक्ष का एक बार फिर सफाया संभव है.
महाराष्ट्र और हरियाणा में कल चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रचार खत्म होने से पहले एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ दोनों राज्यों में लोगों का मूड जानने की कोशिश की है. इस सर्वे में हमने दोनों राज्यों के 29 हजार 550 लोगों से बात की है. सर्वे 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है.