अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. उन्होंने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जामिया और जेएनयू जैसे संस्थानों में पश्चिमी यूपी के छात्रों को 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था हो तो देशविरोधी नारेबाजी बंद हो जाएगी.
मेरठ में सीएए के समर्थन में हो रही एक रैली में बालियान ने कहा- जेएनयू और जामिया में जिने छात्र पढ़ते हैं उससे अधिक छात्र तो मेरठ कॉलेज में सीएए का समर्थन कर रहे हैं. पश्चिम के छात्रों को राजनाथ सिंह जी 10 फीसदी रिजर्वेशन दिला दीजिए, जामिया जेएनयू का इलाज कर देंगे.
उस जगह कौन निवेश करना चाहेगा जहां सड़कों पर बसों में आग लगाई जा रही हो- जग्गी वासुदेव
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के जो शरणार्थी यहां आए हुए हैं उनसे मेरी बात हुई तो मुझे पता चला कि वहां उन पर कैसे जुल्म हुए. बेटियों बहनों को जबरन उठा लिया जाता है. ऐसे जुल्म सहने वालों को सरकार नागरिकता दे रही है तो इसका विरोध किया जा रहा है.
उन्होंने कहा- जब देश आजाद हुआ था तो सात करोड़ मुसलमान थे. अब 20 प्रतिशत हैं और पश्चिमी यूपी में 50 प्रतिशत हैं. वहां हिंदू कम हुए लेकिन यहां मुसलमान बढ़े. अंतर बहुत बड़ा है, आप अपने आप देख लें.
10 साल से खरीद रहा था लॉटरी का टिकट, अब जीता 39 लाख रुपये और शानदार कार
बालियान ने कहा- राजनाथ जी आप 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर दो, इनका इलाज कर देंगे और किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये लोग देश विरोधी नारेबाजी नहीं कर पाएंगे.
इस मौके पर सीएए के समर्थन में बीजेपी की ओर से आयोजित रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी भारतीय मुसलमान को कोई छू तक नहीं पाएगा और उन्होंने इस आशंकाओं को नकारा कि अगर एनपीआर और एनआरसी को लाया जाता है तो समुदाय को निशाना बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, ''हम सरकार नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं.''