नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना से पूरा देश सहमा हुआ है. हर कोई दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहा है. सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है. इस बीच रेप कांड के आरोपी सांझीराम की बेटी मधु ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है.


आरोपी सांझी राम की बेटी मधु आठ साल की बच्ची के इंसाफ के लिए धरने पर बैठी है. मधु ने कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. अगर जांच में मेरे घर वाले भी दोषी निकलें तो उन्हें भी सजा दी जाए. सांझी राम की बेटी मधु ने कहा, ''अगर इंसाफ की बात होती तो कब का इंसाफ मिल गया होता. इस पूूरे मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. इसे बीजेपी और पीडीपी बनाया जा रहा है.''


सांझी राम की बेटी ने क्राइम ब्रांच की जांच पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''हमें क्राइम ब्रांच की जांच पर शक है. पहले उन्होंने आरोपी को नाबालिग बताया फिर 19 साल से ज्यादा का बताया. ऐसा क्यों किया जा रहा है.'' मधु ने कहा, ''अगर ईमानदारी से पूरी जांच होती हो तो जो भी दोषी हो उसे सजा दी जाए. मैं खुद कहती हूं कि फांसी दी जाए.''


कठुआ मामले में अब तक क्या हुआ?
कठुआ रेप मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कुछ वकीलों ने चीफ जस्टिस से मांग की है कि वो बार काउंसिल ऑफ इंडिया को जम्मू और कठुआ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दें. मुख्य न्यायाधीश ने वकीलों को औपचारिक याचिका दायर करने का निर्देश दिया है.


कठुआ रेप कांड में अब तक दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर, एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉन्सटेबल समेत आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार हुए सभी लोग हिन्दू हैं, इनका पक्ष ले रहे लोग कह रहे हैं कि रोहिंग्याई शरणार्थियों ने बच्ची का गैंगरेप करके हत्या की है.