Sansad Ratna Awards 2023 List: संसद रत्न पुरस्कार 2023 के लिए इस बार 13 सांसदों को नॉमिनेट किया गया है. इसमें राज्यसभा के 5 सांसद और लोकसभा के 8 सदस्यों का नाम है. संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति की अध्यक्षता वाली जूरी समिति ने इन सदस्यों का नाम दिया है. 13वें संसद रत्न पुरस्कार 2023 की घोषणा 25 मार्च को दिल्ली में की जाएगी. यह पुरस्कार सिविल सोसाइटी की ओर से प्रदान किए जा रहे हैं.


इन पुरस्कारों की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सुझावों के मद्देनजर की गई थी. उनका सुझाव भारतीय संसद में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित करने का था. इसी सुझाव के आधार पर संसद रत्न पुरस्कार की शुरुआत की गई है. 2010 से शुरू हुआ यह एक निजी पुरस्कार है. 


जानें किन-किन नेताओं का है नाम


इस बार संसद रत्न के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज कुमार झा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिट्स, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से फौजिया तहसीन अहमद खान को चुना गया है. '2022 में सेवानिवृत्त राज्यसभा सदस्य' श्रेणी के तहत समाजवादी पार्टी के नेता विशंभर प्रसाद निषाद और कांग्रेस नेता छाया वर्मा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नामित किया गया है.


जयंत सिन्हा-विजयसाई रेड्डी भी होंगे सम्मानित


17वीं लोकसभा की शुरुआत से 2022 के शीतकालीन सत्र के अंत तक संसद की वित्त और परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति समितियों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. लोकसभा समितियों में वित्त समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा, तो वहीं राज्यसभा कमेटियों में परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति के अध्यक्ष वी विजयसाई रेड्डी को नामित किया गया है. 


लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए इनका नाम


प्राइम पॉइंट फाउंडेशन और प्रीसेंस ने पिछले साल एक नई श्रेणी 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य अनुभवी नेताओं को समाज में उनके अपार योगदान के लिए सम्मानित करना है. इस वर्ष जूरी ने इस पुरस्कार के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ CPM नेता टीके रंगराजन को नामित किया है.


ये भी पढ़ें-Breaking News Live: त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब की कार का हरियाणा में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे