BJP News: बीजेपी को अयोध्या में मिली हार की चर्चा हर ओर है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पार्टी को उम्मीद थी कि वह यूपी में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो न सका. बीजेपी को न सिर्फ यूपी में बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा, बल्कि अयोध्या की सीट भी समाजवादी पार्टी के हाथों गंवानी पड़ी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी हार के बाद बीजेपी को निशाने पर ले रहा है. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने हाल ही में कहा कि बीजेपी की हार की वजह उसका अहंकार रहा है.
वहीं, अब संत समिति के पवन दास शास्त्री ने इंद्रेश कुमार की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अयोध्या में बीजेपी को मिले चुनावी झटके पर बयान दिया है. उनका कहना है कि राम नगरी में बीजेपी की हार अहंकार का नतीजा नहीं, बल्कि आत्मसंतुष्टि रही. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, "बीजेपी अयोध्या अहंकार के कारण नहीं बल्कि आत्मसंतुष्टि के कारण हारी." यूपी में बीजेपी को महज 33 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि पिछली बार उसे 62 सीटों पर जीत मिली थी.
बीजेपी को अहंकार के चलते नहीं मिला बहुमत: इंद्रेश कुमार
दरअसल, इस वक्त बीजेपी और आरएसएस के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने एक कार्यक्रम में कह दिया कि बीजेपी के अहंकार की वजह से ही वह लोकसभा चुनाव 240 सीटों पर सिमट गई. उन्होंने कहा कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया.
इंद्रेश कुमार ने बीजेपी पर दिए बयान पर दी सफाई
हालांकि, जब विवाद बढ़ने लगा तो शुक्रवार (14 जून) को इंद्रेश कुमार ने सफाई भी पेश कर दी. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "देश का वातावरण इस समय में बहुत स्पष्ट है. जिन्होंने राम का विरोध किया, वो सब सत्ता से बाहर हैं, जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, वो आज सत्ता में हैं और तीसरी बार सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है." उनके इस बयान को भले ही स्पष्टीकरण के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन इसने टकराव को साफ तौर पर दिखाया.
यह भी पढ़ें: बंगाल में होने वाली राजनीतिक हिंसा की होगी जांच, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठित की कमेटी