Santokh Singh Death: जब आया हार्ट अटैक तब राहुल गांधी के साथ यात्रा में चल रहे थे संतोख सिंह, सामने आया वीडियो
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संतोख सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "वह एक जमीन से जुड़े मेहनती नेता, एक पवित्र व्यक्ति और कांग्रेस परिवार के एक मजबूत स्तंभ थे."
Santokh Singh Death: कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की शनिवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिस समय उनको हार्ट अटैक आया वो राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में चल रहे थे. उस समय का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि संतोख सिंह बिल्कुल राहुल गांधी के बगल में चल रहे होते हैं. एक समय पर उनके चेहरे पर मुस्कान भी नजर आती है और फिर अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ जाता है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त कांग्रेस सांसद को हार्ट अटैक आया उस दौरान यात्रा फगवाड़ा और फिल्लौर की ओर जाने वाली सड़क से निकल रही थी. संतोख सिंह के निधन पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
#WATCH | Ludhiana, Punjab: Congress MP Santokh Singh Chaudhary was rushed to a hospital in an ambulance after he collapsed while walking during Bharat Jodo Yatra today. He passed away soon after.
— ANI (@ANI) January 14, 2023
(Earlier visuals) pic.twitter.com/DO1WU2lTtC
जालंधर स्थित आवास पर ले जाया गया शव
पंजाब के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, "चौधरी केरल से सांसद राहुल गांधी के साथ चल रहे थे, जब वह अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद गिर गए." बता दें कि चौधरी को एंबुलेंस से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह 76 वर्ष के थे. अस्पताल से उनके शव को जालंधर स्थित आवास पर ले जाया गया.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संतोख सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "वह एक जमीन से जुड़े मेहनती नेता, एक पवित्र व्यक्ति और कांग्रेस परिवार के एक मजबूत स्तंभ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से संसद सदस्य तक अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया." उन्होंने आगे कहा, "मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं."
'पार्टी के लिए बड़ा झटका'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संतोख सिंह चौधरी का निधन "पार्टी और संगठन के लिए एक बड़ा झटका है." वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संतोख सिंह के निधन दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा, "सांसद हमेशा जनहित के मुद्दों पर मुखर रहते थे."
भगवंत मान ने किया ट्वीट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, "जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."
स्थगित हुई 'भारत जोड़ो यात्रा'
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद के निधन के मद्देनजर 'भारत जोड़ो यात्रा' को शनिवार के लिए स्थगित कर दिया गया. संतोख सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चौधरी के सम्मान में यात्रा 24 घंटे के लिए निलंबित रहेगी. यह कल (रविवार) दोपहर खालसा कॉलेज ग्राउंड, जालंधर से फिर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी, खरगे समेत तमाम नेताओं ने सांसद संतोख सिंह के निधन पर जताया शोक, भारत जोड़ो यात्रा रुकी